अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन चीन को लेकर नरमी बरतने के मूड में नहीं है। बाइडेन प्रशासन ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि चीन का अड़ियल रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब अमेरिकी विदेश मंत्री ऐंटोनी ब्लिंकेन ने अपने चीनी समकक्ष को यह संदेश दे दिया है कि अंतरराष्ट्रीय प्रणाली का फायदा उठाने पर बीजिंग को जवाबदेह ठहराया जाएगा।
ऐंटोनी ब्लिंकेन ने ट्वीट किया, ‘बीजिंग में अपने समकक्ष यांग जेची से फोन पर बातचीत के दौरान मैंने यह साफ कर दिया कि अमेरिका अपने राष्ट्र हितों की रक्षा करेगा, हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खड़ा होगा और अंतरराष्ट्रीय प्रणाली का दुरुपयोग करने के लिए बीजिंग को जवाबदेह ठहराएगा।’
इससे पहले शुक्रवार को वाइट हाउस ने कहा था कि बाइडेन प्रशासन यह मानता है कि अमेरिका और चीन के बीच रणनीतिक प्रतिस्पर्धा है और इसके केंद्र में टेक्नोलॉजी है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, ‘चीन के उद्देश्यों के बारे में हमें कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। वह प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में लंबे से कायम अमेरिका की बढ़त को छीनना चाहता है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसके आर्थिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी दुष्परिणाम होंगे।’