चीन में 1150 स्थानीय संक्रमण के मामले रिपोर्ट किए गए और 9385 स्थानीय बिना लक्षण वाले मामले मिले। चीन में सख्त जीरो कोविड पालिसी के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले दर्ज किए जा रहे थे। इसे लेकर देश के साथ विदेशों में भी सवाल किया गया था।
बीजिंग, पीटीआई। चीन में जीरो कोविड पालिसी में ढील दी गई है। दूसरे देशों से आने वाले श में क्वारंटाइन अवधि में कटौती की है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे रोक को हटा दिया है। गुरुवार को राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अगुवाई में चीन की सत्तारूढ़ पार्टी स्थायी समिति के नवनिर्वाचित 7 सदस्यों की पहली मीटिंग में नए कानूनों का ऐलान किया गया। स्थायी समिति CPC की शीर्ष निकाय है जो नीतियां बनाती हैं और इसे लागू करतीं हैं।