द लैंसेट जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में कोरोना वायरस का कोई नया वैरिएंट सामने नहीं आया है। इसमें कहा गया कि ओमिक्रोन सब-वैरिएंट्स BA.5.2 और BF.7 साल 2022 के दौरान सबसे प्रमुख वैरिएंट्स थे।
बीजिंग, एजेंसी। दो ज्ञात ओमिक्रोन सब-वैरिएंट ही चीन में हालिया COVID-19 मामलों के बढ़ने के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं। यहां कोरोना का कोई भी नया वैरिएंट सामने नहीं आया है। यह जानकारी बीजिंग में कोरोना मामलों के एक अध्ययन के आधार पर द लैंसेट जर्नल में प्रकाशित की गई है।
विश्लेषण से पता चलता है कि बीजिंग में ओमिक्रोन सब-वैरिएंट्स BA.5.2 और BF.7 साल 2022 के दौरान सबसे प्रमुख वैरिएंट्स थे। इनकी वजह से ही 14 नवंबर से 20 दिसंबर 2022 के बीच 90 प्रतिशत से अधिक स्थानीय संक्रमण फैला था
नमूनों की जांच में मिले मौजूदा ज्ञात COVID-19 स्ट्रेन्सअध्ययन में 14 नवंबर से 20 दिसंबर 2022 के बीच कुल 2,881 उच्च गुणवत्ता वाली सीक्वेंसिंग में से 413 नए नमूनों को औचक रूप से चुना गया था। यह वह समय था जब कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ना शुरू हुआ था। इनमें से 350 स्थानीय मामले थे और 63 देशों और क्षेत्रों से आए मरीजों के आयातित मामले थे। शोधकर्ताओं ने कहा कि 413 नई सीक्वेंसिंग के विश्लेषण से पता चला है कि वे सभी मौजूदा ज्ञात COVID-19 स्ट्रेन्स से संबंधित हैं। यानी सीधी भाषा में कहें, तो कोरोना का कोई नया वैरिएंट नहीं मिला है।