रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व रक्षा मंत्रियों एके एंटनी और शरद पवार के साथ बैठक की। पूर्व रक्षा मंत्रियों को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने चीन सीमा पर चल रहे संघर्ष के बारे में जानकारी दी।
नई दिल्ली, एजेंसियां। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व रक्षा मंत्रियों एके एंटनी और शरद पवार के साथ बैठक की। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक पूर्व रक्षा मंत्रियों को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने चीन सीमा पर चल रहे संघर्ष के बारे में जानकारी दी। यह बैठक ऐसे समय हुई है जब सीमा पर चीनी जमावड़े को लेकर कांग्रेस सरकार पर आक्रामक रुख अपनाए हुए है।
यही नहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को दुशांबे में चीन के अपने समकक्ष वांग यी से मुलाकात कर चुके हैं। एक घंटे तक चली इस बैठक में पूर्वी लद्दाख में एलएसी से संबंधित मसलों के समाधान पर बात हुई। विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि इस बैठक में उन्होंने चीनी विदेश मंत्री को दो-टूक कहा है कि हमें सीमा पर यथास्थिति में एकतरफा बदलाव स्वीकार नहीं है।
समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक शंघाई सहयोग संगठन की विदेश मंत्रिस्तरीय बैठक से इतर हुई इस वार्ता में दोनों ही नेताओं ने जल्द ही वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की बैठक बुलाने पर सहमति जताई। भारत का कहना है कि संबंधों के विकास के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में पूर्ण शांति बहाली आवश्यक है। सीमा पर यथास्थिति में एकतरफा बदलाव कतई स्वीकार्य नहीं है।