चीनी मिल हाटा में नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ड्रेनों की सफाई शुरू, जिलाधिकारी के नेतृत्व में नाले की सफाई अभियान की शुरुआत महादेवा मौन नाले में जिलाधिकारी ने किया श्रमदान जलजमाव व बाढ़ की समस्या से मिलेगी निजात जनपद स्तरीय अधिकारियों की रही मौजूदगी

जनपद कुशीनगर में चीनी मिल हाटा के नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ड्रेन में देवरहवा स्थान से मौन नाले तक, बखराबाद झांगा नाला, धमौली नाला, भडकुरवा नाला, पगरा तपसी नाला आदि की सफाई करवाई जा रही है।

 

 

कुशीनगर। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के नेतृत्व में आज हाटा में नाला सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इस क्रम में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा नाला सफाई का निरीक्षण भी किया गया तथा नाला सफाई में श्रमदान भी किया गया। विदित हो कि जनपद कुशीनगर में बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या से निजात पाने हेतु विभिन्न नालों की सफाई काफी आवश्यक है। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा महत्वपूर्ण पहल करते हुए वृहद स्तर पर नाला सफाई अभियान जनपद में शुरू करवाए गए हैं। जनपद कुशीनगर में चीनी मिल हाटा के नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ड्रेन में देवरहवा स्थान से मौन नाले तक, बखराबाद झांगा नाला, धमौली नाला, भडकुरवा नाला, पगरा तपसी नाला आदि की सफाई करवाई जा रही है। इस क्रम में सुबह 6:00 बजे से ही जनपद स्तरीय अधिकारी गण के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। जेसीबी, ट्रैक्टर तथा मानव संसाधन की मदद से नालों की सफाई की जा रही है ।

उप जिलाधिकारी हाटा वरुण पांडे, जिला पंचायती राज अधिकारी अभय यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन पांडे, उप निदेशक कृषि आशीष कुमार, डीसी मनरेगा राकेश कुमार समस्त अधिशासी अधिकारी तथा अन्य अधिकारीगण की मौजूदगी में सुबह से ही नाला सफाई अभियान जारी है। नाला सफाई अभियान के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान से बातचीत कर जायजा लिया तथा महादेवा मौन नाले में श्रमदान कर नाला सफाई भी किया। इस क्रम में वहां उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत में उनसे नाले के फायदे के बारे में पूछा गया तो ग्रामीणों ने बताया कि नाले की सफाई हो जाने से जलजमाव व बाढ़ की समस्या से निजात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *