चुनावी ड्यूटी पर तैनात CAPF जवान सख्ती से करें कोरोना प्रोटोकाल का पालन, गृह मंत्रालय ने दिया निर्देश

सीएपीएफ ने चुनाव वाले राज्यों में रैली के दौरान अपने कर्मियों की सुरक्षा पर चिंता जताई है। खासकर उत्तर प्रदेश में जहां जिलों में चरणों में चुनाव होंगे और स्थानीय पुलिस या जिला प्रशासन को सीएपीएफ कर्मियों के भोजन आवास और परिवहन का ख्याल रखना है।

 

नई दिल्ली,  10 मार्च से पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं। चुनावों के चलते उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बढ़ते कोरोना के मामलों से चिंतित गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) को पांच चुनावी राज्यों में चुनाव ड्यूटी पर सुरक्षा प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि सीएपीएफ से कहा गया है कि वे पांच चुनावी राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में तैनात अपने जवानों की सुरक्षा के बारे में अधिकारियों को जानकारी दें, ताकि उन्हें चुनाव में शामिल होने से संक्रमित होने रोका जा सके।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि शारीरिक दूरी जैसे कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जाता है। अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे जिनमें अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की आवश्यकता होगी।

सीएपीएफ ने चुनाव वाले राज्यों में रैली के दौरान अपने कर्मियों की सुरक्षा पर चिंता जताई है। खासकर उत्तर प्रदेश में जहां जिलों में चरणों में चुनाव होंगे और स्थानीय पुलिस या जिला प्रशासन को सीएपीएफ कर्मियों के भोजन, आवास और परिवहन का ख्याल रखना है।

एहतियाती खुराक की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश

एमएचए अधिकारी ने बताया कि सभी पात्र सीएपीएफ कर्मियों के लिए एहतियाती खुराक की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। कंपनी कमांडरों को शिविरों में शारीरिक दूरी, संभव हो तो आइसोलेशन बेड की व्यवस्था, मास्क और सैनिटाइजर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कर्मियों की आवाजाही शुरू हो गई है और चुनाव पूर्व व्यवस्था के लिए चुनाव ड्यूटी के लिए पहला जत्था पहले ही तैनात किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अगला जत्था जल्द ही चुनाव ड्यूटी पर पहुंचेगा।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान गश्त करने वाली टीमों की आवाजाही के लिए जिला प्रशासन द्वारा कर्मियों द्वारा बनाए गए सुरक्षा बार के साथ समझौता करने से बचने के लिए ड्राइवर के साथ निजी वाहन उपलब्ध कराया गया है।

आवाजाही के लिए सेनिटाइज्ड वाहनों को किया जाए सुनिश्चित

सीआरपीएफ अधिकारी ने कहा कि कंपनी कमांडर जिला पुलिस या प्रशासन के प्रमुख के साथ समन्वय करेगा ताकि उनकी आवाजाही के लिए सेनिटाइज्ड वाहनों को सुनिश्चित किया जा सके और पूरी तरह से टीकाकरण वाले ड्राइवर उपलब्ध कराए जा सकें।

साथ ही कहा कि हमने जमीनी अधिकारियों से कर्मियों के लिए उच्चतम स्तर के सुरक्षा प्रोटोकाल सुनिश्चित करने के लिए कहा है। अधिकारी जमीन पर उचित सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से शिविरों या उनके ठहरने की जगह का दौरा करेंगे। किसी भी आपात स्थिति के मामले में कर्मियों को निकट के कोरोना सेंटर में देखभाल के लिए ले जाया जाएगा।

चुनावी ड्यूटी में तैनात उत्तराखंड में 30 जवान हुए कोरोना संक्रमित

बता दें कि गुरुवार को उत्तराखंड के कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के लगभग 30 जवानों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस दौरान देश में लगभग 4,400 CAPF कर्मी कोरोना से संक्रमित हैं। इनमें सीआईएसएफ और सीआरपीएफ दोनों कर्मी शामिल हैं। सीआईएसएफ में अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *