चौबीस घंटे में 20 लोगों की मौत और 1992 नए संक्रमित मिले, 2034 स्वस्थ हुए,

कानपुर शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के साथ जानलेवा हो गया है। रोजाना मरीजों के मरने का सिलसिला जारी है और संक्रमित लोग लगातार मिल रहे हैं। वहीं एक्टिव केस की संख्या भी 18 हजार पार कर गई है।

 

कानपुर,  कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही सही होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को 1992 नए संक्रमित आए, जबकि 2034 सही हो गए। इनमें 104 को अस्पताल से छुट्टी मिली, जबकि 1930 का होम आइसोलेशन पूरा हुआ। संक्रमण की चपेट में आकर 20 लोगों ने दम तोड़ दिया। अब तक 1166 जिंदगियां कोरोना की वजह से समाप्त हो चुकी हैं। एक्टिव केस बढ़कर 18738 पहुंच गया है।

संक्रमण से हारी जिंदगियां : शास्त्री नगर के 47 वर्षीय पुरुष, बाबूपुरवा के 58 वर्षीय पुरुष, नौबस्ता की 68 साल की वृद्धा, नौबस्ता की 25 साल की महिला, इंद्रा नगर के 59 वर्षीय पुरुष, सिविल लाइंस के 75 साल के बुजुर्ग संक्रमण से जिंदगी की जंग हार गए। नारायणा हॉस्पिटल में छह, हैलट व जेएल रोहतगी अस्पताल में तीन-तीन, रामा मेडिकल कॉलेज व कांशीराम चिकित्सालय में एक-एक रोगी की मौत हो गई।

इन क्षेत्रों से मिले संक्रमित : हरजिंदर नगर, आजाद नगर, परमपुरवा, विष्णुपुरी, पुलिस लाइन, ज्ञान वाटिका, आरके नगर, खपरा मोहाल, सरोजनी नगर, सर्वोदय नगर, योगेंद्र विहार, साकेत नगर, पनकी, आनंदपुरी, सिविल लाइंस, तिलक नगर, मेडिकल कॉलेज परिसर, विनायकपुर, अर्मापुर, आइआइटी, बिल्हौर, हंस नगर, रंजीत नगर, कल्याणपुर, सजारी, गुजैनी, विकास नगर , रतनलाल नगर, लालबंगला, काकादेव, राणा प्रताप नगर, गोपालपुर, शास्त्री नगर, हरीपुरवा, बारादेवी, राजापुरवा, सर्किट हाउस, तेजाब मिल, मिर्जापुर आदि।

1037 में मिले कोरोना जैसे लक्षण : स्वास्थ्य विभाग के सर्वे में 45435 घरों से कोरोना जैसे लक्षण वाले 1037 लोग चिह्नित किए गए। इनमें से 1091 के नमूने जांच के लिए भेजे गए।

7915 के सैंपल लिए : शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के केंद्रों से 7915 सैंपल लिए गए। इनमें 2487 एंटीजन, 5425 आरटीपीसीआर, ट्रूनॉट तीन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *