जनपद एटा के थाना रिजोर पुलिस तथा जनपदीय स्वाट एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के बाद एक शातिर किडनैपर अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।छः वर्षीय मासूम अपहृत बालक आठ घंटे के अंदर सकुशल बरामद करते हए सराहनीय कार्य किया है।, पुलिस की कार्यवाही पर परिजनों एवं आमजन ने संतोष जताते हुए पुलिस की सराहना की गई है।बताते चलें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना रिजोर पुलिस द्वारा थाना रिजोर पर पंजीकृत धारा 364 में फरार चल रहे शातिर किडनैपर विपन को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर अपहृत बालक को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है।श्री सियाराम पुत्र दानसाय द्वारा शिकायत थाना रिजोर पर की गयी कि वादी के नाती निखिल पुत्र उमाशंकर उम्र करीब नो वर्ष वादी के गाँव के पास बने ट्यूबवेल के पास खेल रहा था, तभी विपन कुमार पुत्र भूपाल सिंह, भूपाल सिंह पुत्र असर्फीलाल आये और वादी के नाती निखिल को हत्या करने के उद्देश्य से अपहरण करके ले गये हैं। परिवारीजनों द्वारा काफी तलाश किया गया लेकिन कहीं कोई पता नही चला है। इस सूचना पर थाना रिजोर पर धारा तीन सौ चौसठ के तहत विपन तथा भूपाल सिंह पंजीकृत किया गया।जिसके।लिए पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है।घटना के बारे में एसएसपी श्री सुनील कुमार सिंह द्वारा दी गई विस्तार पूर्वक दी गई जानकारी