मूलरूप से फतेहपुर के रहने वाला हेड कांस्टेबल कानपुर देहात की पुलिस लाइन में तैनात है उसके खिलाफ एसपी के पीआरओ ने फोन पर धमकी देने गाली गलौज करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया है।
फतेहपुर, कानपुर देहात जनपद की पुलिस लाइन में तैनात निलंबित एवं जमानत पर जेल से छूटे हेड कांस्टेबल ने फतेहपुर एसपी के सीयूजी नंबर पर धारा प्रवाह गालियां देते हुए धमकी भी दी, यह एक बार नहीं बल्कि कई बार दोहराया। मामले में एसपी के पीआरओ ने एचसीपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
एसपी के पीआरओ राजेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक शुक्रवार की देर रात पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह का सीयूजी नंबर उनके पास था। इसपर आई एक कॉल पर कानपुर देहात जनपद की पुलिस लाइन में तैनात निलंबित हेड कांस्टेबल (एचसीपी) राजेंद्र सिंह चौहान ने खजाना गारद में मानक के सापेक्ष फोर्स न होने की बात कही। इसपर पीआरओ ने पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक एंव गणना कार्यालय के आरक्षी वीर कुलवंत को कालर का मोबाइल नंबर देकर फोर्स की जनशक्ति पूरी करने के लिए कहा।
इसके बाद भी कालर अलग-अलग नंबरों से काल करके आरक्षी और पीआरओ से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देता रहा। नाम पूछने पर एचसीपी राजेंद्र सिंह चौहान बताया। इसपर पीआरओ ने सदर कोतवाली में मध्यरात्रि आरोपित हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह चौहान के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालना व धमकी देने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ सिटी वीर सिंह ने बताया कि आरोपित हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह चौहान की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।