जमीनी रंजिश में वृद्ध की मौत, पत्‍नी ने भतीजे पर लगाया हत्या का आरोप

घर के बाहर सो रहे वृद्ध की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह चारपाई पर शव पड़ा मिला। उनके गले पर खरोंच का निशान था और कपड़े भी अस्त व्यस्त थे। मृतक की पत्नी ने अपने भतीजे और तीन पुत्रों पर हत्या का आरोप लगाया है।

 

हरदोई, घर के बाहर सो रहे वृद्ध की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह चारपाई पर शव पड़ा मिला। उनके गले पर खरोंच का निशान था और कपड़े भी अस्त व्यस्त थे। मृतक की पत्नी ने अपने भतीजे और तीन पुत्रों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बघौली क्षेत्र के तिलकपुरवा सोनेश्वर खेतीबाड़ी करते थे। परिवार के ही भतीजे छोटे से उनकी जमीन को लेकर कुछ रंजिश चल रही थी, जिसको लेकर गुरुवार को उनके बीच विवाद भी हो गया था। हालांकि परिवार के लोगों ने विवाद शांत करा दिया था। गुरुवार की रात वह रोजाना की तरह घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे।

 

पत्नी विमला का कहना है कि सुबह वह उन्हें उठाने गईं तो उनका शव पड़ा था। शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए। विमला ने भतीजे छोटे और उनके पुत्र रानू, सफलू व लवरेश पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को विवाद में उन लोगों ने हत्या की धमकी दी थी और रात में ही हत्या कर दी।

फारेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल के साक्ष्यों को एकत्रित किया। सीओ बघौली विकास जायसवाल ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। घरवाले जो तहरीर देंगे उस पर एफआइआर दर्ज की जाएगी।

रिश्तों पर जमीनी रंजिश भारी पड़ रही है। आए दिन कहीं न कहीं घटनाएं हो रही हैं। अभी कुछ दिन पहले बिलग्राम, कछौना और हरपालपुर में घटना हुई थी, जिसमें जमीनी रंजिश में घरवालों ने ही हत्या कर दी थी। अब बघौली क्षेत्र में घटना हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *