जसप्रीत बुमराह को पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बताया इस कार जैसा, कप्तान को सुझाव हर जगह ना चलाएं,

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान ने कहा सीधे शब्दों में कहें तो वह कोई टोयोटा या कोरोला नहीं हैं। उनके जैसी क्षमता का गेंदबाज फरारी लैम्बोर्गिनी कार है जो बहुत ही लंबा चलता है खास मौकों के लिए बनाई गई कार।

 

नई दिल्ली,  भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में गिना जाता है। कप्तान विराट कोहली को जब भी मुश्किल वक्त में विकेट की जरूरत होती है वह निकालकर देते हैं। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट ने बुमराह की तुलना एक महंगी कार से की और उन्होंने वसीम अकरम जैसा दिग्गज गेंदबाज बताया।

सलमान ने कहा, “सीधे शब्दों में कहें तो वह कोई टोयोटा या कोरोला नहीं हैं। उनके जैसी क्षमता का गेंदबाज फरारी लैम्बोर्गिनी कार है जो बहुत ही लंबा चलता है, खास मौकों के लिए बनाई गई कार। ऐसे गेंदबाज जब आपके पास हो तो आप इस चीज को तय करते हैं कि उनका इस्तेमाल बेहद सही तरीके के किया जाए। उनको साथ आपको मौका और स्थिति को अच्छी तरह से चुनना होगा।”

“जब आप ऐसा करते हैं तो फिर ऐसे गेंदबाज की उम्र को आप बहुत ज्यादा बढ़ा देते हैं। जितने ज्यादा उनको ऐसे कठिन मुकाबलों में इस्तेमाल किया जाएगा उनका बेहतरीन प्रदर्शन उतना ही ज्यादा निकलकर आएगा। बुमराह बहुत ही ज्यादा अलग हैं और इस वक्त तो वह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं।”

“बुमराह वो है जो किसी भी कप्तान की पसंद होता है। अगर आप रोहित शर्मा को देखें तो वह उनकी गेंदबाजी का सबसे ज्यादा अच्छे से इस्तेमाल करते हैं। एक ओवर शुरुआत में कराने के बाद उनको बचाकर रखते हैं ताकि आखिरी 6 ओवर में गेंदबाजी करा पाए। क्योंकि कप्तान को पता है अगर आखिरी के ओवर में विरोधी टीम को 30 से 40 रन की जरूरत हुई तो बुमराह के ओवर में वह रन बनाने नहीं देंगे और विकेट भी हासिल करेंगे।”

“उनकी टीम इंडिया में वही अहमियत है जैसी कि वसीम अकरम और वकार की पाकिस्तान की टीम में थी। अगर 5 विकेट भी बाकी हो फिर भी वो 30 से 40 रन बनाने नहीं दिया करते थे। वो उनको आउट कर देते थे। बुमराह के अंदर वही गुण है जो भारतीय टीम को आखिर में मैच जिताता है। उनको डॉट बॉल का प्रतिशत कमाल का है साथ ही यॉर्कर पर भी बेहतरीन पकड़ है। वह अपनी एक्शन से आपको चकमा दे सकते हैं, धीमी गेंद और तेज बाउंसर। वह अपनी टीम और कप्तान के लिए बहुमूल्य हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *