जस्टिन लैंगर को लेकर खबर लीक होने पर सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को लताड़ा, जानें क्या कहा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज को समाप्त हुए कई सप्ताह बीत गए हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को यह हार कितनी चुभ रही है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां के लोकल मीडिया में अब भी इसको लेकर खासा चर्चा की जा रही है। सिडनी माॅर्निंग में एक खबर छपी थी, जिसके अनुसार ऑस्ट्रेलिया की हार का जिम्मेदार कोच जस्टिन लैंगर को बताया जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई अखबार की इस प्रतिक्रिया पर सुनील गावस्कर ने अपनी नाराजगी प्रकट की और उन्हें जमकर लताड़ा।

INDvsENG: रोहित शर्मा ने टपकाया आसान सा कैच, मजेदार था बेन स्टोक्स का रिएक्शन- देखें VIDEO

मिड-डे के अपने लेख में सुनील गावस्कर लिखते हैं, ‘लैंगर के बारे में जो खबर सामने आ रही है वह बहुत ही खराब है। अपनी गलतियों को उनके सिर मढ़ा जा रहा है, जोकि सही नहीं है।’ गावस्कर आगे लिखते हैं, ‘खिलाड़ियों और उनके सहयोगियों ने जो मनगढ़ंत कहानी रची है वह काफी हास्यास्पद है। जब खिलाड़ी मैदान पर होते हैं तो सारा निर्णय उन्हें लेना होता है। इसलिए लैंगर को दोष देना गलत है।’

IND vs ENG: ऋषभ पंत ने फिर गंवाया स्टम्पिंग का आसान मौका, फैन्स बोले-एमएस धोनी के साथ समय बिताओ

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर 2-1 से हराकर बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी अपने पास बरकरार रखा था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के कई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय के नियमित कप्तान विराट कोहली पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद पैटरनिटी लीव पर भारत चले आए थे। वहीं अंतिम टेस्ट मैच में आर अश्विन, जडेजा, बुमराह के बिना उतरने वाली भारतीय टीम ने जुझारू खेल दिखाया था। मोहम्मद सिराज ने सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए थे। युवा खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया उसकी हर कोई तारीफ कर रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *