जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में कहा- सरकार को चालू वित्त वर्ष में मिली 36,700 से अधिक पेंशन संबंधी शिकायतें

केंद्र सरकार को एक अप्रैल से लेकर छह दिसंबर तक पेंशन से संबंधित 36700 से अधिक शिकायतें मिलीं हैं।जितेंद्र सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी।उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि केंद्रीकृत पेंशन शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली के माध्यम से कुल 36785 शिकायतें मिली

 

नई दिल्ली, पीटीआइ। केंद्र सरकार को एक अप्रैल से लेकर छह दिसंबर तक पेंशन से संबंधित 36,700 से अधिक शिकायतें मिलीं हैं। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि केंद्रीकृत पेंशन शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (CPENGRAMS) के माध्यम से कुल 36,785 शिकायतें मिली, जिसमें से 11,891 पेंशन/पारिवारिक पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति लाभों की देरी या गलत स्वीकृति से संबंधित थीं, जबकि 3,803 बकाया पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति लाभों का भुगतान न करने से संबंधित थे।

1781 शिकायतों का किया गया निपटारामालूम हो कि CPENGRAMS एक आनलाइन कम्प्यूटरीकृत प्रणाली है जिसे पेंशनभोगियों को तेजी से पहुंच प्रदान करने के अलावा शिकायतों का तुरंत निवारण और इसके प्रभावी निगरानी के उद्देश्य से विकसित किया गया है। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री ने इस दौरान बताया कि 60 दिनों से अधिक समय में कुल 1,781 शिकायतों का निपटारा किया गया है। हालांकि इस अवधि के दौरान 5,082 अपीलें प्राप्त हुईं। सिंह ने इस दौरान बताया कि साल 2021-22 के दौरान 62,874, 2020-21 में 49,788 और साल 2019-20 के दौरान 39,684 शिकायतें प्राप्त हुईं।

 

विपक्षी दलों ने किया सदन से वाकआउटमालूम हो कि लोकसभा में कांग्रेस, द्रमुक सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने प्रश्नकाल के दौरान कई मुद्दे उठाने का प्रयास किया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इसकी अनुमति नहीं मिलने पर सदन से वाकआउट किया।आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और द्रमुक के टी आर बालू को कुछ मुद्दों को उठाने का प्रयास करते देखा गया। हालांकि शोर-शराबे में उनकी आवाज नहीं सुनी जा सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *