जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभाकक्ष में हवाई क्षेत्र पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक हुई। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि एयरपोर्ट के पांच किलोमीटर की परिधि में मांस-मछली की दुकानों से अवशेष खुले में फेंकने पर रोक लगाई जाए।
वाराणसी : जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में मंगलवार को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर स्थित सभाकक्ष में हवाई क्षेत्र पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने हवाई अड्डा के आसपास प्लेन से पक्षियों के टकराने, रनवे तक खरगोश-कुत्ता आदि के आने की घटना पर रोक लगाने के लिए निर्देशित किया।
मीटिंग के दौरान हवाई अड्डा के आसपास के गांवों के लोगों द्वारा रात में पशु खुला छोडऩे की भी बात अफसरों ने रखी। जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को एक कैटल कैचर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि छुट्टा पशुओं को गोशाला तक पहुंचाया जा सके।