केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन एक बार फिर से बढ़ने के आसान नजर आ रहे हैं। सरकार जुलाई में डीए में फिर से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। अगर यह डीए बढ़ता है तो कर्मचारियों का डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को जुलाई में बड़ी खुशखबरी दे सकती है। जुलाई में इस साल दूसरी बार सरकार महंगाई भत्ते को बढ़ा सकती है। जानकारों की मानें तो सरकार इस बार महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है।
जुलाई में बढ़ सकती है सैलरी
आपको बता दें कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 1 जुलाई से 4 फीसदी बढ़ा सकती है। इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का DA मौजूदा 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा।
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र की मोदी सरकार जुलाई में डीए में बढ़ोतरी कर सकती है।
यहां आपको यह जानना जरूरी है कि AICPI इंडेक्स के आधार पर ही केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) कैलकुलेट किया जाता है।
सैलरी में न्यूनतम 8640 रुपये का होगा इजाफा?
4 प्रतिशत के इजाफे को अगर ध्यान में रखें तो तो इस हिसाब से अगर आपकी न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो उसमें जुलाई से हर महीने 720 रुपये बढ़कर आएंगे। इस हिसाब से सालाना 8640 रुपये बढ़कर मिलेगा।
यदि आपकी बेसिक सैलरी 56900 रुपये महीना है, तो जुलाई में डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को जोड़ कर सैलरी में 2,276 रुपये बढ़कर आएंगे। सालाना आधार पर ये 27,312 रुपये बढ़ जाएंगे।
हर साल 2 बार बढ़ता है डीए
आपको बता दें कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को बढ़ती मंहगाई का सामना करने के लिए साल में दो बार मंहगाई भत्ता देती है। पिछले साल इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 फीसदी था उस वक्त भी सरकार ने पहली बार डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर 38 फीसदी किया गया था।
इस साल यानी मार्च 2023 में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता फिर से 4 फीसदी बढ़ाकर 38 से 42 फीसदी किया गया है। आपको बता दें कि मार्च में हुई इस बढ़ोतरी को 1 जनवरी से लागू माना जाएगा। इसके बाद अब एक बार फिर जुलाई में डीए को 4 फीसदी बढ़ाने की बात चल रही है।