‘जो लोग रिया चक्रवर्ती की वजह से ‘चेहरे’ देखने जाएंगे वो निराश होंगे…’ रूमी जाफरी का बयान

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘चेहरे’ लंबे समय से चर्चा में है। इस फिल्म के चर्चा में रहने की एक वजह और भी है वो है रिया चक्रवर्ती। सुशांत सिंह राजपूत के गुज़रने के बाद रिया की ये पहली फिल्म होगी जो बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।

 

नई दिल्ली,  अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘चेहरे’ लंबे समय से चर्चा में है। इस फिल्म के चर्चा में रहने की एक वजह और भी है वो है रिया चक्रवर्ती। सुशांत सिंह राजपूत के गुज़रने के बाद रिया की ये पहली फिल्म होगी जो बड़े पर्दे (अभी तक की जानकारी के मुताबिक) पर रिलीज़ होगी। हालांकि रिया इस फिल्म की शूटिंग काफी पहले ही खत्म कर चुकी थीं। लेकिन एक्टर के निधन के बाद से रिया चक्रवर्ती इस कदर चर्चा में हैं कि लोग ‘चेहरे’ के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। पर फिल्म के डायरेक्टर रूमी जाफरी का कहना है कि लोग ‘चेहरे’ में रिया के रोल से कुछ ख़ास उम्मीदें न लगाएं, वरना उनके हाथ निराशा लगेगी। क्योंकि फिल्म में रिया का रोल कुछ ज्यादा है नहीं।

स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए रूमी ने कहा, ‘सच कहूं तो रिया के पास ‘चेहरे’ में करने के लिए कुछ खास है नहीं। इसलिए वो लोग जो ये सोचकर मेरी फिल्म देखने जाएंगे कि उन्हें रिया दिखाई देंगी वो निराश होंगे। क्योंकि फिल्म में पूरा फोकस अमिताभ बच्चन और इमरान की जुगलबंदी पर है। उनकी जुगलबंदी ही फिल्म को गंभीर बनाएगी’। हालांकि इससे पहले रूमी ने कुछ और बयान देते हुए रिया चक्रवर्ती की तारीफ की थी।  टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में रूमी में उन अफवाहों पर जवाब दिया था जिनमें कहा गया था कि सुशांत के केस में फंसने के बाद रिया के रोल को काट दिया गया है? इस पर डायरेक्टर ने कहा था, ‘वो फिल्म के बहुत सारे हिस्से में हैं और उन्होंने फिल्म में बेहतरीन काम किया है।’

आपको बता दें कि इस फिल्म में इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके अलावा फिल्म में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, क्रिस्टल डिसूज़ा और अन्नू कपूर भी हैं। फिल्म को पहले 9 अप्रेल को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन महामारी को देखते हुए बाकी फिल्मों की तरह इस फिल्म की रिलीज़ को भी  रोक दिया गया। फिलहाल फिल्म की नई रिलीज़ डेट का एलान नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *