डिप्टी सीएम केशव प्रसाद माैर्य के बेटे की कार जालौन में दुर्घटनाग्रस्त, दतिया जाते समय कालपी में टकराया ट्रैक्टर

जालौन के कालपी स्थित आमलतास तिराहे पर हादसा हुआ है। कार में पीछे से ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मारी है और कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। पुलिस प्रशासन ने दूसरे वाहन की व्यवस्था कराई जिससे सभी लोग सतना के लिए रवाना हो गए।

 

जालौन । कालपी में शनिवार दोपहर दतिया जा रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद माैर्य के बेटे योगेश मौर्य की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अमलतास तिराहे के पास उनकी कार में ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। हालांकि हादसे में कार सवार योगेश मौर्य समेत सभी चार लोग बाल बाल बच गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मौके पर पहुंचे सीओ व एसओ ने दूसरे वाहन की व्यवस्था करके उन्हें गंतव्य के लिए रवाना कर दिया है और क्षतिग्रस्त कार को सुरक्षित खड़ा करा दिया गया है।

यूपी सरकार-2 में शुक्रवार को केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। इससे पहले भी सरकार में वह डिप्टी सीएम के पद की जिम्मेदारी संभालते रहे हैं। उनके बेटे योगेश मौर्य अपने कुछ साथियों के साथ फॉर्च्यूनर कार से पीताबंरा माता के दर्शन करने दतिया और फिर सतना के लिए निकले थे। कार को उनका ड्राइवर चला रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार कालपी के अमलताश तिराह के पास से उनकी कार गुजर रही थी।इस बीच सड़क क्रास कर रहे ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी कार के पिछले हिस्से तेजी से रगड़ मार दी।

हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रैक्टर भी दो हिस्सों में बंट गया। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। जानकारी होते ही सीओ राम सिंह और कालपी एसओ संतोष सिंह भी पहुंच गए। दुर्घटना में कार सवार योगेश मौर्य व अन्य लोग बाल बाल बच गए। पुलिस अफसरों ने तत्काल दूसरी कार की व्यवस्था कराई, जिससे सभी लोग गंत्वय के लिए रवाना हो गए।

एसओ संतोष सिंह ने बताया कि हादसे में कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और प्राथमिक चिकित्सकीय जांच के बाद उन्हें दूसरे वाहन से गंत्वय के लिए रवाना कराया गया है। कार सवारों में एक डिप्टी सीएम के बेटे के होने की जानकारी भी मिली है। उनकी क्षतिग्रसत कार को सुरक्षित खड़ा करा दिया गया है और ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *