डीडीए आवासीय योजना 2021 के अंतिम दिन मिले पांच हजार से अधिक आवेदन

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की आवासीय योजना 2021 में आवेदन के लिए आखिरी दिन बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किए। खबर लिखे जाने तक कुल 30979 आवेदन डीडीए को प्राप्त हुए। इनमें से कुल 19972 लोगों ने भुगतान किया, जिसमें एलआईजी फ्लैट के लिए 4392 लोगों ने 25000 रुपये का भुगतान किया। वहीं, एमआईजी फ्लैट के लिए 2114 लोगों ने 100000 की राशि का भुगतान किया और एचआईजी फ्लैट के लिए 13466 लोगों ने 200000 रुपये का पेमेंट किया। कुल आवेदनों में से अंतिम दिन पांच हजार से अधिक आवेदन आए हैं।

16 फरवरी को डीडीए की आवासीय योजना 2021 में 1354 फ्लैट के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन है। जिसकी ड्रॉ, लॉटरी सिस्टम के माध्यम से पांच मार्च को निकाला जाएगा। डीडीए ने अधिकतर 10,147 आवेदन शुल्क एचआईजी और एमआईजी के लिए प्राप्त किया है। 1,711 फाइनल पेमेंट एलआईजी फ्लैट के लिए और 3,245 ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए पेमेंट प्राप्त हुई है।

अधिकारी ने बताया कि एचआईजी और एमआईजी फ्लैट के लिए आवेदन शुल्क दो लाख रुपये है, एक लाख रुपये एलआईजी फ्लैट के लिए है और 25,000 रुपये ईब्ल्यूएस फ्लैट के लिए है। डीडीए के इन फ्लैटों के लिए लॉटरी का वेबकास्ट किया जाएगा और जिन लोगों को फ्लैट नहीं मिल सकेगा उनकी आवेदन राशि लौटा दी जाएगी।

कुल 1354 फ्लैटों में से 254 एचआईजी फ्लैट हैं जिनकी कीमत 69.6 लाख रुपये से लेकर 2.1 करोड़ तक है। 757 एमआईजी फ्लैट हैं जिसमें दो बेडरूम होंगे और इनकी कीमत 40.6 लाख से लेकर 1.4 करोड़ तक है। एलआईजी फ्लैट मात्र 52 हैं और ये एक बेडरूम वाले होंगे, जिनकी कीमत 17.7 लाख रुपये से लेकर 35.5 लाख रुपये तक होगी। वहीं ईडब्ल्यूएस के 291 फ्लैट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *