हसनगंज तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायतो में अभी तक शासन प्रशासन द्वारा नही किया गया एंटी लारवा कीटनाशक दवाई का छिड़काव अत्याधिक गांवों मे है टाईफाईड तथा डेंगू के मरीज ।
आवाज –ए–लखनऊ ~ संवाददाता महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव) – जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे है वही ग्राम पंचायतो में जानलेवा बिमारियां जैसे चिकनगुनिया डेंगू टाईफाईड इत्यादि बड़े पैमाने पर फैल रही है तो ग्राम प्रधानो का भी दायित्व बनता है कि ग्राम पंचायतो में एंटी लारवा कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया जाये ताकि ग्राम वासियों को डेंगू टाईफाईड जैसी जान लेवा बिमारी का शिकार न बनना पड़े। अभी कुछ दिन पहले हसनगंज तहसील क्षेत्र के बरौना न्यामतपुर में डेंगू की वजह से एक महिला की ईलाज के दौरान मौत हो गयी थी जिसका हँसता खेलता परिवार दुख के सदमे मे है अब देखना यह होगा की इस पहल से उच्च अधिकारी की नींद खुलती है या ऐसे ही सोते रहेंगे और एक-एक ग्रामीण डेंगू जैसी बीमारियों का शिकार होते रहेंगे हँसते खेलते परिवार तबाही में बदलते रहेंगे देखना होगा कब तक ऐसे ही जनता की दुर्दसा देखते रहेंगे ग्राम प्रधान या उच्चाधिकारी।