सरांय चंदेल गांव निवासी अधिवक्ता दिनेश कुमार सिंह की 11 जनवरी की रात इस्माइलपुर स्थित नहर कोठी बाग में हत्या कर 1.84 लाख रुपये लूट लिए गए थे। 14 जनवरी को पुलिस ने जैदपुर थाना के जब्बार को गिरफ्तार कर लूट के 50 हजार रुपये बरामद कर लिए थे।
बाराबंकी, तंत्र मंत्र के चक्कर में हुए दिनेश हत्याकांड में फरार दूसरे आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से पुलिस ने लूटे के शेष 1.34 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार आरोपित के जीजा को पुलिस एक दिन पहले ही जेल भेज चुकी है जो हत्या का मुख्य आरोपित और तंत्र मंत्र करने वाला है। उसी ने दिनेश को गड़ा धन दिलाने सपना दिखाया था।
सुबेहा थाना के सरांय चंदेल गांव निवासी अधिवक्ता दिनेश कुमार सिंह की 11 जनवरी की रात इस्माइलपुर स्थित नहर कोठी बाग में हत्या कर 1.84 लाख रुपये लूट लिए गए थे। 14 जनवरी को पुलिस ने जैदपुर थाना के जब्बार को गिरफ्तार कर लूट के 50 हजार रुपये बरामद कर लिए थे, जबकि उसका साला इमरान फरार था।
हत्या अंधविश्वास में धन को कई गुणा करने व गड़ा धन पाने की लालच में हुई थी। फरार जब्बार के साले को भी सुबेहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोठी थाना के ग्राम लाला मजरे सेमरावां में रहने वाले इमरान पुत्र मोहर्रम अली को देवीगंज चौराहे से गिरफ्तार किया गया। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने लूटे गए शेष 1.34 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं।
इमरान ने पुलिस को बताया कि जीजा जब्बार ने घर आकर बताया था कि दिनेश कुमार सिंह से करीब छह माह पहले ग्राम सराय चंदेल में मुलाकात थी। उसे तंत्र मंत्र का वीडियो दिखाकर गड़ा धन प्राप्त कराने का लालच देकर विश्वास में ले लिया है।
यह बताकर जब्बार ने अपने साले इमरान के साथ हत्या व लूट की साजिश रचकर वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी संजीत सोनकर, एसआइ मदन पाल, संतोष कुमार त्रिपाठी, सुभाष चंद्र यादव व धनंजय शुक्ला की भूमिका रही।