तस्‍वीरों में देखें यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ का उत्‍तराखंड दौरा, अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का किया अनावरण

उत्‍तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का आज से तीन दिवसीय दौरा शुरू हो गया है। दोपहर को उन्‍होंने पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत बिथ्याणी में अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया।

 

देहरादून। आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। उन्‍होंने पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत बिथ्याणी में अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद वह अपने पैतृक गांव पंचूर भी गए। यहां उन्‍होंने अपनी माता एवं स्वजन से भेंट भी की।

jagran

देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे सीएम योगी

मंगलवार दोपहर को यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इसके बाद एयरपोर्ट से वह हेलीकाप्टर से पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत बिथ्याणी के लिए रवाना हुए।

बहन ने सीएम योगी से की थी बात

उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 का चुनाव जीतने के बाद बहन शशि पयाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की थी। योगी ने उनसे वादा किया कि वह समय मिलते ही एक बार सबसे मिलने गांव आएंगे। उन्होंने बहन से अपना वादा निभाया।

jagran

परिसंपत्तियों के बंटवारे के संबंध में होगी बातचीत

हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी और सीएम योगी आदित्यनाथ के मध्य सिंचाई विभाग की परिसंपत्तियों के बंटवारे के संबंध में 18 नवंबर 2021 को हुई उच्च स्तरीय बैठक में बनी सहमति पर कार्रवाई को लेकर बातचीत होगी।

jagran

गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का किया अनावरण

योगी आदित्यनाथ अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत भी आदि उपस्थित रहे।

jagran

मां से गांव आने का किया था वादा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना काल के दौरान 20 अप्रैल 2020 को पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन के बाद उनके अंतिम दर्शन को पैतृक गांव नहीं जा सके थे।

jagran

इसका उनको मलाल भी था। उन्होंने पत्र भेजकर अपनी मां से वादा किया था कि वह गांव जरूर आएंगे।

jagran

पंचूर में रहता है परिवार

योगी आदित्यनाथ के गांव पंचुर में उनकी मां सावित्री देवी, बड़े भाई मानवेंद्र सिंह बिष्ट और छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट का परिवार निवास करता है।

jagran

बता दें कि इससे पहले 11 फरवरी 2017 को योगी आखिरी बार अपने घर आए थे। तब से उनके स्वजन उनसे मिलने का इंतजार कर रहे थे।jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *