बांदा के बेर्रावं गांव के मजरा अमरहिया पुरवा में ताबड़तोड़ गोलीबारी से इलाके में दहशत फैल गई। लाइसेंसी बंदूक और तमंचे से की गई गोलीबारी में दो की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
बांदा । बेर्रावं गांव के मजरा अमरहिया पुरवा में शुक्रवार रात ताबड़तोड़ गोलीबारी से दहशत फैल गई। लाइसेंसी बंदूक और तमंचे से की गई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। नशे के बाद पारिवारिक पड़ोसी से मारपीट और उसकी पत्नी से अभद्रता के बाद मामले ने तूल पकड़ा।
शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और एक पक्ष ने गोलियां बरसा दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया, जबकि दो गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी आरोपित फरार हो गए। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही एसपी अभिनंदन, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ राकेश सिंह और भारी फोर्स रात में ही पहुंचा। एसओजी टीम के साथ फरार अभियुक्तों की तलाश में कांबिंग की गई।
कमासिन के पास जंगल में मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपित समेत दो को गिरफ्तार कर लिया गया। गोली लगने से घायल मुख्य आरोपित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने बताया कि अन्य फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। मजरा के ही लोगों के बीच विवाद के बाद गोलीबारी हुई। मृतक के बेटे की तरफ से दी गई तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ हत्या, बलवा, और हत्या के प्रयास की बबेरू कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भारी फोर्स से गांव छावनी में हुआ तब्दील दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपित असलहे लहराते हुए फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। सूचना पर आलाधिकारी भारी फोर्स के साथ पहुंच गए और गांव छावनी में तब्दील हो गया। एसपी अभिनंदन के निर्देश पर कई थानों का फोर्स पहुंची और आरोपितों की तलाश शुरू की गई। घायल अवधेश और करन को सीएचसी भेजा गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में रामभजन के दाएं पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। एसपी अभिनंदन ने बताया कि लाइसेंसी बंदूक, तीन जिंदा कारतूस व 16 खोखा बरामद किए गए हैं। मुख्य आरोपित के पैर में गोली लगने से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।
घटनास्थल पर 9.50 पर पहुंची डायल 112
बबेरू कोतवाली पुलिस पहुंची करीब 10.00 बजे
दोनों घायलों को रात करीब 10.2 पर बबेरू सीएचसी ले जाया गया
हाईकोर्ट से लौट रहे सीओ राकेश कुमार सिंह को बिसंडा के पास सूचना मिली रात करीब 10.5 बजे
अधिकारियों के निर्देश पर 10.10 पर शुरू की गई नाकेबंदी व दबिश
एसपी के निर्देश पर 10.15 पर सर्किल समेत कई थानों का पहुंचा फोर्स
एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र पहुंचे करीब 10.30 बजे
एसपी अभिनंदन पहुंचे करीब 10.35 बजे
डीआइजी विपिन मिश्र पहुंचे करीब 11 बजे
पुलिस टीम व हत्यारोपितों के बीच रात करीब 1:40 बजे हुई मुठभेड़