मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं। इस दौरान आज वे भाजपा के संपर्क महाभियान के तहत आयोजित टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सीएम शनिवार की रात में गोरखपुर पहुंचे और गुरु चरणों में शीश नवाया।
गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विविध कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार की रात गोरखपुर पहुंचे। रात्रि विश्राम के लिए गोरखनाथ मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने गुरु गोरखनाथ के चरणों में शीश नवाया। विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना की। उसके बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया।
‘टिफिन पर चर्चा’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे सीएम योगी
रविवार की सुबह 11 बजे वह भाजपा के संपर्क महाभियान के तहत आयोजित ‘टिफिन पर चर्चा’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दोपहर बाद मुख्यमंत्री पांच सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पर पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) का शुभारंभ करेंगे। रविवार को उन्हें योगिराज गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेना है और गोरखपुर क्लब में आयोजित पीएम स्वनिधि महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहना है।