हेडिंग्ले में खेले जाने वाले तीसरे मैच से पहले मेजबान टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड मैच से बाहर हो गए हैं। लार्ड्स में खेले गए दूसरे मुकाबले में चोटिल होने के बाद से ही उनके मैच खेलने पर संशय बना हुआ था।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले इंग्लैंड को झटका लगा है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम भारत से पीछे चल रहा है। हेडिंग्ले में खेले जाने वाले तीसरे मैच से पहले मेजबान टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड मैच से बाहर हो गए हैं। लार्ड्स में खेले गए दूसरे मुकाबले में चोटिल होने के बाद से ही उनके मैच खेलने पर संशय बना हुआ था। सोमवार को यह साफ हो गया कि वह अगले मैच में खेले के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से शुरू होना है। भारत के खिलाफ लार्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए मार्क चोटिल हुए थे। मैच खत्म होने के बाद कोच क्रिस सिल्वरवुड ने भी उनकी चोट को गंभीर बताया था। तीसरे मैच में खेलने को लेकर संशय पहले बना हुआ था। कोच ने साफ कहा था कि वह जानता हैं कि उनकी चोट गंभीर है और जब तक वह खुद को पूरी तरह से फिट महसूस नहीं करेंगे उन पर मैच खेलने का दबाव नहीं दिया जाएगा।
ईसीबी की तरफ से जारी बयान में कहा गया, वह लीड्स में टीम का हिस्सा रहेंगे और इंग्लैंड की मेडिकल टीम के साथ अपने रिहैब का काम जारी रखेंगे। इस टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद 31 साल के इस गेंदबाज की चोट पर दोबारा से विचार किया जाएगा।
सादिक महमूद कर सकते हैं डेब्यू
मार्क के चोटिल होने के बाद अब टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज सादिक महमूद को टेस्ट टेब्यू करने का मौका मिल सकता है। वैसे क्रेग ओवरटन भी संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। उनको भी मार्क की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
चोटिल खिलाड़ी की लिस्ट हुई लंबी
इससे पहले ही इंग्लैंड की टीम चोटिल हुए खिलाड़ी की वजह से परेशानी में है। टीम के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स चोट और मानसिक परेशानी की वजह से अनिश्चितकालिन ब्रेक पर चले गए हैं। जबकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी इस पूरे साल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड भी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं।