कुशीनगर जिले के कप्तानगंज बाजार में हुई। बुजुर्ग महिला घर के बरामदे में घर का कुछ काम कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश आया और बिना कुछ बोले थप्पड़ जड़ दिया। अभी महिला कुछ समझ पाती की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।
कप्तानगंज ( बस्ती ) कप्तानगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले किस कदर बढे हुए हैं इसका अंदाजा शुक्रवार की सुबह कप्तानगंज बाजार में देखने को मिला। काले रंग की बाइक से आए दो युवकों ने घर के बरामदे में बैठी एक बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मार कर उनके गले से सोने की चेन छीन ले गए। कोई उन्हें पहचान न पाए, इस लिए दोनों ने हेलमेट लगा रखा था।
कप्तानगंज कस्बा निवासी व्यवसायी दुर्गा प्रसाद की 62 वर्षीय मां चंद्रभावती देवी पत्नी स्व. जगप्रसाद शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे घर के बरामदे में बैठ कर चावल पछोर रहीं थी। उनके पास ही दुर्गा प्रसाद भी बैठे थे। जैसे ही वह मां के पास से उठकर घर के अंदर गए, उसी समय बाइक से दो युवक बिना नंबर के काले रंग की बाइक से उनके घर के सामने पहुंचे। एक युवक बाइक से उतरकर चंद्रभावती के पास पहुंचा और बिना कुछ बोले ही उन्हें थप्पड़ मार दिया। अचानक हुए हमले से स्तब्ध वह कुछ बोल पातीं, तब तक युवक ने उनके गले से सोने की चेन खींचकर बाइक पर जा बैठा और दोनों युवक तेजी से पश्चिम की तरफ भाग निकले।
तेज रफ्तार में बाइक लेकर भागे बदमाश
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। लोगों ने बताया कि एक युवक मैरून तो दूसरा ब्लैक कलर की टीशर्ट पहने हुए था। दोनों ने हेलमेट लगा रखा था। घटना की सूचना मिलते ही कप्तानगंज बाजार में हड़कंप मच गया। लोग कुशल क्षेम जानने के लिए दुर्गा प्रसाद के घर की तरफ चल पड़े। मौके पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने पीड़िता और आसपास के लोगों से जानकारी इकट्ठा की। प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, प्रयास होगा कि शीघ्र ही चेन स्नेचरों की पहचान कर उनको गिरफ्तार कर लिया जाए।