जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं वही हसनगंज पुलिस उनके आदेशों की उडा रही खिल्लियां।
आवाज –ए–लखनऊ संवाददाता-महेन्द्र कुमार ~ उन्नाव कोतवाली हसनगंज के अंतर्गत नि०- ग्राम पंचगाहना मोहन पुत्र सजीवन लाल थाना दिवस में तहरीर देते हुए बताया कि प्रार्थी की नामांकित भूमि पर खाता संख्या- 200 , गाटा संख्या- 44 कमि० है जिसपर उसी के गांव के कुछ दबंग विपक्षीगण- मोहम्मद वसीम, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद सलीम पुत्रगण स्व० नबी आदि लोग प्रार्थी की जमीन पर जबरन कब्जा कर रखा है विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो जाते हैं पीड़ित ने थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार।
वहीं प्रार्थिनी संतोष कुमारी पत्नी स्व० गुरुप्रसाद निवासी घूरामऊ ने 20/06/ 2023 को तहरीर देते हुए अपनी समस्या को अवगत कराया था जिस पर जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा उचित न्याय न मिलने पर दर-दर भटक रही पूर्व में प्रार्थिनी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया था कि मेरे जेठ मुंशीलाल पुत्र नन्दलाल,जेठानी व उनका पुत्र मिलकर हमें भद्दी-भद्दी गालियां दी थी व घर में घुसकर मारा पीटा था जिससे पीड़िता को गम्भीर चोटे आई थी क्षेत्रीय पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेना उचित नहीं समझा जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं वही हसनगंज पुलिस उनके आदेशों की उडा रही खिल्लियां अब देखना यह है कि पीड़िता को उचित न्याय मिलता है य मामला यूं ही ठण्डे बस्ते में डाल दिया जाएगा।