केपटाउन सिटी फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के प्रवक्ता जेर्मिने कारेल्स ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा गार्डो ने सुबह छह बजे के आसपास सबसे पहले आग लगने की सूचना दी। 35 अग्निशमन कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं।
केपटाउन, एपी। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय संसद परिसर में रविवार को आग लग गई। केपटाउन के मध्य में स्थित संसद भवन में लगी आग से लपटें उठने लगीं और हवा में धुआं छा गया। लोक निर्माण एवं बुनियादी ढांचा मंत्री पैट्रिसिया डे लिल्ले ने बताया कि तीसरे माले पर जहां कार्यालय स्थित हैं, वहां से शुरू हुई आग जल्दी ही राष्ट्रीय संसद भवन में फैल गई।
डे लिल्ले ने कहा, ‘नेशनल असेंबली चैंबर में आग लगी हुई है। लोकतंत्र के लिए यह सबसे दुखद दिन है। संसद भवन हमारे लोकतंत्र का घर है।’
केपटाउन सिटी फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के प्रवक्ता जेर्मिने कारेल्स ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा गार्डो ने सुबह छह बजे के आसपास सबसे पहले आग लगने की सूचना दी। 35 अग्निशमन कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति क्रिल रामाफोसा को आग लगने की जानकारी दी गई है। राष्ट्रपति और दक्षिण अफ्रीका के कई उच्च पदस्थ नेता आर्कबिशप डेमंड टुटु के अंतिम संस्कार के कारण केप टाउन में मौजूद हैं। शहर के सेंट जार्ज कैथड्रल में शनिवार को उन्हें दफनाया गया।