ग्राम प्रधान की सह पर दबंगों के द्वारा रास्ते पर बांधे जा रहे मरकट/मारु जानवर तालाब के रास्ते आर सी.सी.रोड पर अवैध रुप से एक दूसरे को देखकर बांधे जा रहे हैं जानवर कई बार तो रास्ता ही जाम हो जाता है रात के अन्धेरे में निकलना ही मुश्किल हो जाता है ।
आवाज –ए–लखनऊ ~ संवाददाता- महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव) – विकासखण्ड हसनगंज की ग्राम पंचायत बीबीपुर चिरियारी पीड़ित ने चौकी मोहान में लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि ग्राम प्रधान की सह पर खण्डंजे पर बांधे जा रहे मरकट/मारु जानवर जानकारी के अनुसार ग्राम बीबीपुर में खण्डंजे के बग़ल में पीड़ित की भूमि है वहां पीड़ित अक्सर आता जाता है उसी खण्डंजे पर गांव के ही राजेन्द्र पुत्र गोकुल अपने मरकट जानवर बांधता है पीड़ित ने बताया कि कई बार राजेन्द्र से बात की लेकिन वह अपने मरकट जानवर कही और जगह बांधने से इन्कार कर रहा है आए दिन मरकट जानवर मारने के लिए दौड़ते हैं जिससे पीड़ित को जान का खतरा बना रहता है पीड़ित की भूमि आबादी से सटी हुई है।
बताते चलें कि गांव के बीच में तालाब के रास्ते आर सी.सी.रोड पर अवैध रुप से एक दूसरे को देखकर बांधे जा रहे हैं जानवर कई बार तो रास्ता ही जाम हो जाता है रात के अन्धेरे में निकलना ही मुश्किल हो जाता है पैदल व साईकिल या चारपहिया वाहन से यदि टक्कर लग जाती है तो राहगीरों को मारपीट का भी सामना करना पड़ा है लेकिन रास्ते से जानवर हटवाने में ग्राम प्रधान नाकाम पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय गुहार।