दरोगा की पत्नी ने डीआईजी को किया ट्वीट: साहब! पति को परेशान कर रहे थानेदार, लगा देते हैं नाइट ड्यूटी

अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सीओ अलीगंज को विस्तृत जांच की जिम्मेदारी दी गई है।

एटा ;  एटा के नयागांव थाने में तैनात एक दरोगा की पत्नी ने ट्वीट कर थाने की पुलिस व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है। आरोप लगाए हैं कि थानेदार और मुख्य आरक्षी उसके पति का उत्पीड़न कर रहे हैं। इससे परेशान होकर पति आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं। इस शिकायत पर जांच शुरू करा दी गई है।

एटा में मिली पहली तैनाती मूल रूप से मेरठ के रहने वाले ललित कुमार का पुलिस विभाग में चयन होने के बाद 2019 में एटा जिले में ही पहली तैनाती मिली थी। एक महीने पहले सकरौली थाने से स्थानांतरित कर उन्हें नयागांव भेजा गया। नौ दिसंबर को उन्होंने नाइट ड्यूटी की थी, जिसके अगले दिन 10 दिसंबर को भी नाइट ड्यूटी लगाई गई। जिसे मना करने पर कहासुनी हुई। इसको लेकर आपस में टकराव जैसी स्थिति बन गई।

एटा पुलिस को भी किया टैग

इधर, जब दरोगा की बात अपनी पत्नी से हुई तो यह मुद्दा भी सामने आया। जिसके बाद उसकी पत्नी ने डीआईजी अलीगढ़ और एटा पुलिस को टैग कर ट्वीट किया। इसमें लिखा कि मेरे पति नयागांव एटा में तैनात हैं। प्रभारी व एचएम (हैड मुंशी) द्वारा पति का उत्पीड़न किया जा रहा है। मेरे पति आत्महत्या करने की कह रहे हैं। मेरे पति को कुछ हो गया तो उसका कौन जिम्मेदार होगा। इस ट्वीट के बाद अधिकारियों ने तुरंत मामले की जांच शुरू करा दी।

जांच के आदेश अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ‘नयागांव के दरोगा से संबंधित एक शिकायत मिली थी। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि उन्होंने ड्यूटी लेने से मना किया था। नौकरी के दौरान विभागीय दायित्वों का निर्वहन हर हाल में करना ही होगा। अन्य किसी तरह की शिकायत या परेशानी है तो सीओ अलीगंज को विस्तृत जांच की जिम्मेदारी दी गई है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *