उन्नाव की सड़कें खस्ताहाल अपनी बदहाली पर बहा रही है आंसू पिछले विधान सभा चुनाव में ग्रामीणों की मांग पर महज 100 मीटर खड़ंजा लगवाया गया था लेकिन सड़क नही बनवाई गई आंटा निवासी सरवन का कहना है कि बच्चे उन्नाव पढ़ने के लिए इसी जर्जर मार्ग से होकर जाते हैं मार्ग खराब होने की वजह से कई बार बच्चे गिर कर घयाल भी हो चुके हैं।
आवाज –ए–लखनऊ ~ संवाददाता- महेन्द्र कुमार
उन्नाव- विकास खण्ड सिकन्दरपुर सरोसी क्षेत्र में उन्नाव हरदोई मार्ग को जोड़ने वाली सड़क करीब पांच वर्षो से जर्जर होने से इस रास्ते से गुजरने वाले हजारों लोग परेशान हैं ग्रामीण अफसरों से लेकर जन प्रतिनिधियों तक से कई बार सड़क बनवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक इस ओर किसी ने ध्यान नही दिया है। क्षेत्रीय लोगो ने शासन व प्रशासन से जल्द सड़क बनवाने की मांग की है वही पिछले विधान सभा चुनाव में ग्रामीणों की मांग पर महज 100 मीटर खड़ंजा लगवाया गया था लेकिन सड़क नही बनवाई गई थी।
इसके बाद से अब तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई यह सम्पर्क मार्ग परियर चकलवंशी मार्ग से मोमिनपुर, भदेवना ,जगदीश पुर ,पंडित खेड़ा ,सुब्बाखेड़ा, परमनी होते हुए थाना गांव होकर उन्नाव मुख्यालय को जाता है इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे व उखड़ी गिट्टी से ग्रामीणों को आने जाने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है राहगीरों ने सड़क निर्माण की मांग की है परमनी निवासी रुद्र कश्यप कहते है, कि हमारे गांव से उन्नाव जाने के लिए इसी मार्ग से होकर जाना पड़ता है पांच वर्ष पहले इस मार्ग की मरम्मत की मांग की थी पर आज भी जर्जर पड़ी है।
करिमाबाद निवासी दयाशंकर का कहना है कि थाना गाँव जाने के लिए इस मार्ग से दूरी कम पड़ती है इसी लिए हम इस रास्ते से आते जाते थे। पर इस इस मार्ग में बहुत गढ्ढे हो जाने की वजह से बरसात में राहगीर गिरकर घायल हो जाते है आंटा निवासी सरवन का कहना है कि बच्चे उन्नाव पढ़ने के लिए इसी जर्जर मार्ग से होकर जाते हैं मार्ग खराब होने की वजह से कई बार बच्चे गिर कर घयाल भी हो चुके हैं तथा आये दिन इस रास्ते से गुजरने वाले लोगो के वाहन खराब होते रहते हैं।