मामला मोहान रोड के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के छात्रावास में रहने वाले कक्षा आठ के छात्र की हादसे में मौत हो गई। छात्र के बुखार आने पर वह दवा लेने के लिए बाजार गया था।
लखनऊ, मोहान रोड स्थित समाज कल्याण विभाग द्धारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय बालक में बीती रात कक्षा 8 के छात्र को शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय के पास ई रिक्शा ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र के घायल होने की जानकारी विद्यालय में छात्रावास के छात्रों व विद्यालय प्रशासन को दी। आनन फानन में विद्यालय प्रशासन व छात्रों ने घायल छात्र को एम्बुलेंस से लोकबंधु अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने छात्र की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बुखार की दवा लेने गया था बाजार उन्नाव बांगरमऊ बेहटा अटवा अवैक निवासी 15 वर्षीय संदीप कुमार मोहान रोड स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र था और छात्रावास में रहता था। बीती रात संदीप को बुखार आ रहा था। जिस पर संदीप दवा लेने के लिए छात्रावास से बाहर गया था। दवा लेकर वापस लौटते समय शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ई रिक्शा ने टक्कर मार दी। जिससे संदीप रूप से घायल हो गया।
लोकबंंधु से ट्रामा किया गया था रेफर संदीप के घायल होने की जानकारी विद्यालय प्रशासन व छात्रावास के छात्रों को हुई। आनन फानन में विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार सचान व छात्रावास के छात्र घटनास्थल पर पहुंच गए और घायल संदीप को एम्बुलेंस से लेकर लोकबंधु अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने संदीप की गंभीर हालत देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान संदीप की मौत हो गई। संदीप की मौत की जानकारी छात्रावास के छात्रों को मिलते ही छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया।
छात्रों की थी यह मांगछात्रों का आरोप था कि आवासीय संस्था होने के बाद भी स्वास्थ्य परीक्षण व दवा की सुविधा मुहैया नहीं है, रात में गेट पर गार्ड मौजूद नहीं रहता, बाउण्ड्रीवाल के बाहर पान मसाला की दुकानें हटाई जाएं, छात्रावास में महिला वार्डेन की जगह पुरूष वार्डेन रखा जाए। एक डाक्टर को नियमित बैठाया जाए और मृतक छात्र संदीप के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा व बड़े भाई पंकज को चतुर्थ श्रेणी की नौकरी देने व ई रिक्शा चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे और अपनी मांगों का ज्ञापन एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा को सौंपा।
एडीसीपी ने छात्रों को दिया आश्वासन मामले की जानकारी होने पर समाज कल्याण उपनिदेशक श्रीनिवास द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता सिंह, एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा, सीओ मलिहाबाद योगेश सिंह, एसीपी काकोरी अनिन्द्य विक्रम सिंह, उपजिलाधिकारी सदर नवीन चंद्र मौके पर पहुंच गए और छात्रों को समझाने बुझाने में जुट गए। लेकिन छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े थे। वहीं एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने परिजनों को समुचित मुआवजा का आश्वासन देकर छात्रों को शान्त कराया। मृतक के परिवार में मां किरन भाई पंकज है। वहीं घटना को लेकर मृतक छात्र संदीप के चचेरे भाई रजनीश ने ई रिक्शा चालक के खिलाफ पारा थाना में मामला दर्ज कराया है।