लखनऊ में बुधवार को दशहरा और मूर्ति विसर्जन को लेकर यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान लोगों को वैकल्पिक मार्ग से आना जाना होगा। डायवर्जन बुधवार की दोपहर 12 बजे से दशहरा के कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा।
लखनऊ, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ । दशहरा पर्व और शारदीय नवरात्र पर प्रतिमा विसर्जन को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डायवर्जन बुधवार दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रईश अख्तर ने दी।
रोडवेज और सिटी बसअयोध्या रोड से कैसरबाग को जाने वाली रोडवेज और सीटी बस जीटीआइ से गोमतीनगर के रास्ते समता मूलक, गांधी सेतु, पीएनटी, चिरैयाझील के रास्ते जाएंगी। सीतापुर रोड से कैसरबाग को जाने वाली बसें मड़ियांव पुरनियां, से डालीगंज क्रासिंग, पक्का पुल डालीगंज से सीडीआरआइ के रास्ते जाएंगी। जबकि वापसी बलरामपुर ढाल से शहीद स्मारक के रास्ते करेंगी।
इधर नहीं जा सकेंगे
- चौक, शाहमीना तिराहा, डालीगंज पुल से कैसरबाग से आने वाले वाहन क्लार्क अवध तिराहे से सुभाष चौराहे को नहीं जाएंगे।
- डालीगंज पुल, इक्का तांगा स्टैंड से आने वाले वाहन गोमती नदी बंधा रोड के रास्ते झूलेलाल पार्क को।
- टेलीफोन एक्सजेंच चौराहे से मकबरा रोड से परिवर्तन चौक को।
- निराला नगर से आने वाले वाहन आइटी चौराहा से विश्वविद्यालय मार्ग, हनुमान सेतु के रास्ते सुभाष मार्ग को।
- हजरतगंज चौराहा एवं परिवर्तन चौक की ओर से आने वाले वाहन हनुमान सेतु के रास्ते आइटी की ओर।
- हनुमान सेतु नदवा बंधा तिराहे से झूलेलाल पार्क की ओर।
- महाराणा प्रताप चौराहे से हिवेट रोड, बंगाली क्लब की ओर।
इधर से जा सकेंगे
- क्लार्क अवध तिराहे से चिरैयाझील, सहारा गंज अथवा संकल्प वाटिका के रास्ते जाएंगे।
- गोमती नदी पुल पार करके डालीगंज पुल अथवा आइटी चौराहे के रास्ते।
- कैसरबाग बस अड्डा अथवा सीडीआरआइ तिराहे से क्लार्क अवध, चिरैयाझील के रास्ते।
- आइटी चौराहे से बायें अथवा दाहिने मुड़कर समथर पेट्रोल पंप के रास्ते निशातगंज, डालीगंज के रास्ते।
- मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेंज, सीडीआरआइ, डालीगंज पुल अथवा क्लार्क अवध, चिरैयाझील के रास्ते।
- आइटी चौराहे के रास्ते।
- बर्लिंगटन चौराहा अथवा बांसमंडी के रास्ते।