गंगा आरती के ठीक बाद 300 वर्ग फीट में पत्थर भसक कर बैठ गए। इस दौरान एक महिला श्रद्धालु फंस गई। मौजूद लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाला। इसके बाद सुरक्षा के लिए चौकी से घेरा बनाया गया है।
वाराणसी, श्रद्धालुओं-सैलानियों की सर्वाधिक भीड़ वाले दशाश्वमेध घाट पर शुक्रवार शाम 300 वर्ग फीट में प्लेटफार्म के पत्थर बैठ गए। गंगोत्री सेवा समिति के गंगा आरती स्थल से कुछ ही दूरी पर अचानक पत्थर सरकने शुरू हुए और कुछ ही देर में पांच फीट नीचे तक चले गए। इसमें एक महिला श्रद्धालु गिर पड़ी। घाट पर मौजूद लोगों ने उसे तत्काल बाहर खींच लिया।
नए साल पर होने वाली भीड़ को लेकर जताई चिंता
कहीं कटान तो कारण नहींघाट के पत्थरों के इस तरह बैठने के पीछे कटान को भी कारण माना जा रहा है। कारण यह कि लगभग दशक भर से गंगा के पानी का दबाव घाट की ओर है। इससे कई घाट नीचे से खोखले हो रहे हैं। इस संबंध में विज्ञानी भी चिंता जता चुके हैं।