लखनऊ में संदिग्ध हालत में युवक का शव एक खड़ी कार में मिला। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त थी। यह देख राहगीरों ने ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। कार के अंदर से मिले दस्तावेजों से उसकी शिनाख्त हुई।
लखनऊ, दिलकुशा गार्डेन के पास गुरुवार की सुबह एक सफेद रंग की कार में संदिग्ध हालत में युवक का शव पड़ा मिला है। स्थानीय लोगों ने देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को खोलकर शव को बाहर निकाला। कार में मिले दस्तावेजों से शव की शिनाख्त 35 वर्षीय राजेश द्विवेदी के रूप में की गई है।
दिलकुशा गार्डेन के पास सुबह संदिग्ध हालत में एक कार खड़ी थी। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त थी। कार के अंदर एक युवक का शव पड़ा था। यह देख राहगीर रुके और उन लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस आ पहुंची। शव को बाहर निकाला गया। कार के अंदर से मिले दस्तावेजों से उसकी शिनाख्त हुई।
आनन फानन में पुलिस युवक को लेकर अस्पताल पहुंची जहां, डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसीपी कैंट अनूप सिंह के मुताबिक, राजेश मानसरोवर कालोनी सेक्टर ओ वृंदावन के रहने वाले थे। मूल निवास रायबरेली बछरावां का है। उनके घर वालों को सूचना दे दी गई है। कार पेड़ से टकराकर सड़क के नीचे उतर गई थी। हादसे में राजेश की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।