नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल में 2005 में भाग लिया थाl तब वह 16 वर्ष की थीl इसके लिए उन्हें बहुत सराहना मिलीl हालांकि कम वोट मिलने के चलते उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ाl इसके बाद उन्होंने साउथ म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करना शुरू कियाl
नई दिल्ली, नेहा कक्कड़ का आज 32 वां जन्मदिन हैl नेहा कक्कड़ को पहला बड़ा ब्रेक म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने दिया थाl उन्हें सैफ अली खान की फिल्म कॉकटेल में गाने का अवसर मिला थाl नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की पसंदीदा फीमेल सिंगर हैl नेहा कक्कड़ का 6 जून को जन्मदिन होता हैl नेहा कक्कड़ का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा हैंl उन्होंने 4 वर्ष की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया थाl अपनी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ के साथ वह दुर्गा मां के जगराते में गाना गाया करती थीl उन्हें ‘जय माता दी गर्ल’ के नाम से जाना जाता थाl
नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल में 2005 में भाग लिया थाl तब वह 16 वर्ष की थीl इसके लिए उन्हें बहुत सराहना मिलीl हालांकि कम वोट मिलने के चलते उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ाl इसके बाद उन्होंने साउथ म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करना शुरू कियाl उन्हें वहां कई फिल्म फेयर अवॉर्ड भी जीतेl इसके बाद उन्हें काम मिलने लगाl
नेहा को असली ब्रेक सैफ अली खान की फिल्म कॉकटेल के गाने ‘सेकंड हैंड जवानी’ के जरिये मिलाl यह गाना काफी पसंद किया गया था फिर उन्होंने फिल्म क्वीन में ‘लंदन ठुमक दा’ गब्बर इस बैक में ‘आओ राजा’, यारियां में ‘सनी-सनी’ जैसे गाने गाएl
नेहा कक्कड़ एकमात्र भारतीय गायिका है, जिन्हें यूट्यूब ने डायमंड अवार्ड दिया हैl इसके पीछे कारण यह है कि उनके यूट्यूब चैनल पर एक करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैl 2017 में नेहा ने तनिष्क बागची के रिमिक्स पर काम करना शुरू किया थाl उन्होंने ‘दिलबर’, ‘आंख मारे, ‘ओ साकी-साकी’, ‘एक तो कम जिंदगानी’ जैसे कई गाने गाए हैंl सत्यमेव जयते फिल्म का गाना ‘दिलबर’ पहला भारतीय गाना बना है जो कि बिलबोर्ड यूट्यूब म्यूजिक चार्ट पर तीसरे नंबर पर पहुंचा हैl
नेहा कक्कड़ सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा लिटिल चैंप्स और इंडियन आइडल को जज कर चुकी हैl नेहा कक्कड़ ने कई फिल्मों में गाने गाए हैंl उनके गाने काफी पसंद किए जाते हैंl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती है।