दिव्यांग चित्रकार आयुष कुंडल के साथ मुलाकात के इस पल को अविस्मरणीय बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। निरंतर प्रेरणा लेते रहने के लिए मैं ट्विटर पर उनको फालो करूंगा।
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिव्यांग युवा चित्रकार आयुष कुंडल से मुलाकात की और उनकी पेंटिंग के लिए उनकी सराहना की। इस पल को अविस्मरणीय बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। निरंतर प्रेरणा लेते रहने के लिए मैं ट्विटर पर उनको फालो करूंगा। साथ ही पीएम मोदी ने आम जनता से भी आयुष की पेंटिंग्स देखने की अपील की है।
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि मैं आप सभी से आयुष कुंडल की पेंटिंग को देखने का अनुरोध करता हूं। आयुष ने अपनी पेंटिंग के लिए एक YouTube चैनल भी बनाया है, जिसमें उनके जीवन के अलग-अलग रंग हैं।
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के रहने वाले हैं आयुष
बता दें कि दिव्यांग आयुष अपने पैरों से पेंटिंग करते हैं। वह मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह नगर के रहने वाले हैं। वो जन्मजात विकारों के चलते पैरों पर खड़ा नहीं हो सकते हैं। उनके हाथ भी काम नहीं करते हैं। वो बोल भी नहीं पाते हैं। इतनी शारीरिक कमियां होने के बाद भी अपने पैरों से पेंटिंग बनाते हैं।
अमिताभ समेत कई बड़े स्टार आयुष की कला के हैं दिवाने
गौरतलब है कि आयुष कुंडल की पेंटिंग्स इंटरनेट मीडिया में सुर्खियां बटोरती हैं। साथ ही बालीवुड स्टार अमिताभ बच्चन सहित कई बड़े स्टार उनकी पेंटिंग्स की जमकर तारीफ कर चुके हैं। पिछले साल आयुष ने अमिताभ बच्चन का एक चित्र अपने पैरों से बनाया था। आयुष ने अपने परिजनों के साथ मुंबई जाकर अमिताभ को उनके बंगले पर यह चित्र उन्हें भेंट किया था। अमिताभ बच्चन उनकी कला को देखकर आश्चर्य रह गए थे। अमिताभ बच्चन ने आयुष की पेंटिंग को ट्विटर पर शेयर कर उनकी कला की जमकर सराहना की थी।