सरकारी बैंक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में करीब 30000 करोड़ के करीब पहुंच गया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र यूको बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क । सरकारी बैंकों के मुनाफे में दिसंबर तिमाही में 65 प्रतिशत का बड़ा उछाल देखने को मिला है और यह बढ़कर 29,175 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल समान अवधि में ये 17,729 करोड़ रुपये था। पीएसबी में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है। तीसरी तिमाही नतीजों में बैंक का मुनाफा 139 प्रतिशत बढ़कर 775 करोड़ रुपये हो गया है।
2000 करोड़ के पार पहुंचा यूनियन बैंक का मुनाफादेश के बड़े सरकारी बैंकों में शामिल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को दिसंबर तिमाही में 2,245 करोड़ का मुनाफा हुआ है, इस दौरान पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बैंक का मुनाफा 107 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, तीसरी तिमाही में इंडियन बैंक का मुनाफा 102 प्रतिशत बढ़कर 1,396 करोड़ रुपये हो गया है।
कम हुआ NPA
दिसंबर तिमाही में बैंकों का मुनाफा बढ़ने के साथ-साथ ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए में भी कमी देखने को मिली है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र और एसबीआई का ग्रॉस एनपीए 2.94 प्रतिशत और 3.14 प्रतिशत पर आ गया है। वहीं, नेट एनपीए 0.47 प्रतिशत और 0.77 पर है।