बीबीपुर में डॉक्टर अंबेडकर जन कल्याण समिति के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर नन्हे मुन्ने बच्चों को भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय के बारे में बताया गया बच्चों को महापुरुषों की पहचान कराई स्कूली बच्चों को बाटी कॉपी , पेन , पेंसिल , रबड़ बच्चों का मुंह मीठा कराकर कार्यक्रम का किया समापन।
आवाज –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव)- ग्राम पंचायत बीबीपुर में 6 दिसम्बर परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन अन्य ग्राम पंचायत मटरिया समेत पूरे प्रदेश में कई जगह-जगह भव्य कार्यक्रम के किए गए जिसमें बीबीपुर में डॉक्टर अंबेडकर जन कल्याण समिति के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर नन्हे मुन्ने बच्चों को भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय के बारे में बताया गया बच्चों को महापुरुषों की पहचान कराई स्कूली बच्चों को बाटी कॉपी , पेन , पेंसिल , रबड़ बच्चों का मुंह मीठा कराकर कार्यक्रम का किया समापन।
वही युवा संघर्ष दल के द्वारा मटरिया बौद्ध विहार विकास खण्ड हसनगंज में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते हुए उनके जीवन परिचय से अवगत कराते हुए युवा संघर्ष दल के अध्यक्ष अभिषेक प्रधान मटरिया के द्वारा बाबा साहब के बलिदानों को याद करते हुए उन्होंने कहा समाज के लिए बाबा साहब ने अपने चार-चार बच्चों की बलदानी कर दी उसके बदले में हमने वह समाज ने उनको क्या दिया कहा बाबा साहब ने कहा था शिक्षित और संगठित रहो और संघर्ष करो क्या उनके विचारों पर हम लोग या हमारा समाज चल रहा है क्या वास्तव में हम अपने बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं शिक्षा के क्षेत्र में हम सबको बहुत ही गंभीरता पूर्वक ध्यान देने की जरूरत है बच्चों को शिक्षित जरूर करें यह ग्रामीणों को संदेश देते हुए कार्यक्रम का किया समापन मौके पर रचित गौतम, श्रीकांत गौतम, करन गौतम , सुनील गौतम , शुभम वर्मा , रमेश प्रधान , डॉक्टर रमेशचंद्र , विष्णू कुमार , डॉक्टर अरविंद कुमार , महेंद्र कुमार , रामबरन , अमित कुमार गौतम, अर्जुन कुमार रावत , रवि जाटव , प्यारेलाल रावत , महेंद्र कुमार , सौरभ गौतम , सचिन जाटव ,शुभम कुमार गौतम , विनय धौरा समेत सैकड़ो ग्रामीण व संगठन के युवा साथी रहे मौजूद।