दुष्कर्म पीड़िता की नवजात बच्ची राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर।

बाल संरक्षण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि बच्ची को पूरी तरह से स्वस्थ होने तक लोहिया अस्पताल में रखा जाएगा।

आवाज –ए–लखनऊ संवाददाता-महेन्द्र कुमार
उन्नाव सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय अनुसूचित जाति की दुष्कर्म पीड़िता की नवजात बच्ची को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
चार अगस्त को 14 वर्षीय किशोरी को सफीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया था। दोपहर बाद उसने बच्ची को जन्म दिया था। किशोरी ने पिता का नाम नहीं बताया था। जच्चा व बच्चा कमजोर होने से सीएचसी से जिला अस्पताल भेज दिया गया था। सूचना पर बाल संरक्षण अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और बच्ची को एसएनसीयू में भर्ती कराया था। वहीं, देरशाम किशोरी की मां ने गांव के ही शादीशुदा युवक पर बेटी से दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। किशोरी तीन दिन तक जिला अस्पताल में भर्ती रही थी लेकिन इस दौरान उसने एक बार भी अपनी बेटी को देखने की इच्छा नहीं जताई थी। किशोरी के साथ उसके परिजनों ने भी बच्ची को अपनाने से इन्कार कर दिया था।किशोरी की हालत सही होने पर उसे घर भेज दिया गया था जबकि, बच्ची एसएनसीयू में भर्ती थी। उसका वजन न बढने पर बुधवार को बच्ची को लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्पताल भेज दिया गया।
बाल संरक्षण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि बच्ची को पूरी तरह से स्वस्थ होने तक लोहिया अस्पताल में रखा जाएगा। अभी उसका वजन 1.8 किग्रा हुआ है। जबकि 2.5 किग्रा के आसपास होना चाहिए। इसके बाद ही लखनऊ के राजकीय बाल शिशु गृह में उसे लिया जाएगा ।
बताया कि निर्धारित वजन होने पर उसे शिशु गृह भेज दिया जाएगा। वहां पर रखकर 60 दिनों तक परिजनों के निर्णय का इंतजार किया जाएगा। इसके बाद भी यदि परिजन बच्ची को नहीं अपनाते हैं तो बाल कल्याण समिति के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *