आइसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी बुधवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मेन इन ब्लू और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरे एकदिवसीय मैच देखने पहुंचे। कोरोना प्रोटोकाल्स के कारण वे सीनियर खिलाड़ियों से नहीं मिल सकेंगे।
अहमदाबाद, एजेंसियां। हाल ही में कैरेबियाई धरती पर आइसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेन इन ब्लू और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरे एकदिवसीय मैच देखने पहुंचे। यश ढुल की कप्तानी वाली टीम ने शनिवार को विश्व कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हरा दिया और रिकार्ड पांचवीं बार ट्राफी अपने नाम की। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। एक भी मैच नहीं हारी।
गौरतलब है कि अंडर – 19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम स्वदेश पहुंच गई है। हैदराबाद में खिलाड़ियों का बोर्ड क्रिकेट कंट्रोल आफ इंडिया (BCCI) ने सम्मान किया। इस दौरान मुख्य कोच हृषिकेश कानिटकर और सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे। इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण बीसीसीआइ सचिव जय शाह, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और राज्य क्रिकेट निकायों के कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने भी मौजूद रहे। लक्ष्मण भी टूर्नामेंट के दौरान टीम के साथ मौजूद थे।
बता दें कि बोर्ड ने प्रत्येक खिलाड़ी को 40 लाख और सपोर्ट स्टाफ को 25 लाख रुपये देने का एलान किया। हालांकि, अंडर-19 टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत सीनियर टीम के अन्य खिलाड़ियों से नहीं मिल पाएंगे। कोविड प्रोटेकाल्स के कारण वह इनसे मुलाकात नहीं कर पाएंगे। अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम भले ही एक भी मैच न हारी हो, लेकिन उसे काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। आयरलैंड के खिलाफ लीग मैच से पहले कप्तान उप-कप्तान समेत कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए थे। टीम बमुश्किल ग्यारह खिलाड़ियों को मैदान पर उतार पाई थी, लेकिन इसके बाद भी कोई मुकाबला नहीं हारी।
दूसरे वनडे की बात करें तो वेस्टइंडीज के कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारत ने अपने प्लेइंग XI में एक बदलाव किया। केएल राहुल को इशान किशन के स्थान पर टीम में शामिल किया गया, जबकि वेस्टइंडीज ने एक बदलाव किया। ओडियन स्मिथ को कप्तान कीरोन पोलार्ड की जगह टीम में मौका मिला है। कार्यवाहक कप्तान पूरन ने बताया कि चोट के कारण पोलार्ड दूसरे वनडे से बाहर हैं। भारत ने रविवार को सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।
बता दें कि दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया जब बल्लेबाजी करने उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ रिषभ पंत ओपनिंग करने आए। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा केवल पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वह सिर्फ पांच रन ही बना सके। रिषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर सके। वह 18 रन बनाकर आउट हुए।