देवरहा बाबा आश्रम खतरौल भरावन में निकलेगी विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा।

रथ यात्रा का किया जा रहा भव्य आयोजन भक्तों को गर्भ गृह के बाहर भगवान जगन्नाथ का दर्शन करने का लाभ मिलेगा भगवान को भोग अर्पण किया जाएगा विभिन्न प्रकार के भोगों के साथ-साथ इस दिन भगवान जगन्नाथ जी को फल,फूल मेवा, मिष्ठान आदि अर्पित किया जाएगा

आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता 

हरदोई /भरावन-  विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा रविवार सात जुलाई को निकाली जाएगी हरदोई के देवरहा बाबा आश्रम खतरौल मंदिरों में निकाली जाएगी. इस दिन भक्तों को गर्भ गृह के बाहर भगवान जगन्नाथ का दर्शन करने का लाभ मिलेगा. उनकी भाई बलराम और बहन सुभद्रा महारानी के साथ रथ पर बिठाकर यात्रा निकाली जाएगी. इसके लिए तमाम तरह की तैयारियां देवरहा बाबा आश्रम मंदिर में कई जा रही हैं देवरहा बाबा आश्रम मंदिर के रथ यात्रा संस्थापक अध्यक्ष स्वामी डॉ.सौमित्रिप्रपन्नाचार्य ने बातचीत में बताया कि इस रथ यात्रा उत्सव के लिए भव्य सजावट की जा रही है. रविवार को निकलने वाली इस रथ यात्रा में भक्तगण साथ मिल कर भगवान के रथ की रस्सी को खींचते हैं. इस यात्रा का भक्तों को साल भर से इंतजार होता है।
संस्थापक अध्यक्ष स्वामी डॉ.सौमित्रिप्रपन्नाचार्य के मुताबिक रथ के समक्ष गीत-संगीत और नृत्य-संकीर्तन से इस रथ यात्रा की शुरुआत होगी. जगन्नाथ पुरी तर्ज पर स्वादिष्ट उड़िया व्यंजनों से भगवान को भोग अर्पण किया जाएगा. विभिन्न प्रकार के भोगों के साथ-साथ इस दिन भगवान जगन्नाथ जी को फल,फूल अर्पित किया जाएगा हजारों भक्तगण होंगे शामिल संस्थापक अध्यक्ष स्वामी डॉ.सौमित्रिप्रपन्नाचार्य का कहना है कि जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव हम सबके लिए कल्याणकारी है. यह भगवान की सबसे प्रिय लीला है, जिसमें भगवान अपने भक्तों से इतना नजदीक से मिलते हैं कि वे बहुत प्रसन्न दिखाई देते हैं. भगवान की ऐसी प्रसन्नचित्त मुद्रा का जब कोई दर्शन कर लेता है तो वह अपने जीवन के सभी पापों से मुक्त हो जाता है तीन किलोमीटर की होगी रथ यात्रा यह रथ यात्रा करीब तीन किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जो देवरहा बाबा आश्रम से चलकर आस्तिक मुनि आश्रम मंदिर पहुंचेगी. इसमें सौ से अधिक लोग भाग लेंगे. रथ के समक्ष भगवान की आरती करेंगे भक्तजनों के लिए भगवान के प्रसाद व भंडारा की भी व्यवस्था रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *