वैशाली ठक्कर सुसाइड केस से जुड़ी एक और अपडेट सामने आई है। केस के आरोपी राहुल नवलानी और उनकी पत्नी दिशा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही दोनों फरार आरोपियों के ऊपर इनाम भी जारी किया गया है।
नई दिल्ली : वैशाली ठक्कर सुसाइड केस की छानबीन में पुलिस लगातार जुटी हुई है। वैशाली के सुसाइड नोट के आधार पर एक्ट्रेस के पड़ोसी राहुल नवलानी और उनकी पत्नी दिशा नवलानी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है, लेकिन पुलिस जब उनके घर गिरफ्तार करने के लिए पहुंची तो दोनों पहले ही फरार हो चुके थे। अब केस को लेकर अपडेट सामने आई है। जानकारी के अनुसार राहुल और दिशा के ऊपर इनाम घोषित करते हुए पुलिस ने इन दोनों फरार आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है।
गृह मंत्री ने जारी किया लुक आउट नोटिसवैशाली ठक्कर की मौत के बाद से ही राहुल और दिशा फरार चल रहे हैं। दोनों को लेकर उम्मीद जताई जा रही हैं कि वह देश छोड़कर भागने की फिराक में हैं। केस में अब मध्य प्रदेश के राज्य गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक्शन लिया है। उन्होंने दोनों आरोपियों के ऊपर 5-5 हजार का ईनाम घोषित करते हुए लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। इसके साथ ही सभी एयरपोर्ट्स को भी इस बात की जानकारी दी गई है, ताकि वह भागने की कोशिश न कर सकें। वैशाली के मंगेतर मिथेश कुमार से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही हैं, लेकिन उनसे बात नहीं हो पा रही है। मिथेश यूएसए में रहते हैं।