केरल में कोरोना संक्रमण के मामले नियंत्रण में नहीं आ रहे। राज्य में लगातार चौथे दिन 22 हजार से ज्यादा मामले पाए गए जो देश भर में सामने आए कुल नए मामलों के आधे हैं। प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या भी सौ से ऊपर बनी हुई है।
नई दिल्ली । केरल में कोरोना संक्रमण के मामले नियंत्रण में नहीं आ रहे। राज्य में लगातार चौथे दिन 22 हजार से ज्यादा मामले पाए गए जो देश भर में सामने आए कुल नए मामलों के आधे हैं। प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या भी सौ से ऊपर बनी हुई है। केरल से ज्यादा मौतें सिर्फ महाराष्ट्र में ही हो रही हैं। लेकिन अगर आबादी और क्षेत्रफल के हिसाब से देखें तो केरल की स्थिति गंभीर नजर आ रही है। कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने राज्य के लोगों से कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील की है।
पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में 44 हजार से ज्यादा मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में 44 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिनमें से 22 हजार केस अकेले केरल से हैं। इस दौरान हुईं 555 मौतों में से भी केरल में 128 मौतंें हुई हैं। केरल के हालात के चलते सक्रिय मामले भी लगातार तीन दिनों से बढ़ रहे हैं। पहले सक्रिय मामले चार लाख से नीचे आ गए थे और अब एक बार फिर चार लाख को पार कर गए हैं।
बकरीद पर केरल सरकार ने तीन दिन की ढील दी
21 जुलाई को बकरीद थी और उससे पहले विजयन सरकार ने केरल में तीन दिन यानी 18, 19 और 20 जुलाई को कोरोना पाबंदियों में छूट देते हुए बाजार खोलने की अनुमति दी थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में कुल 43,654 नए केस मिले हैं, जिनमें से अकेले केरल से ही 22,129 मामले हैं। करीब पौने दो महीने बाद किसी राज्य में 20 हजार से ज्यादा नए मामले पाए गए हैं।
केरल में कोरोना पर सियासत
यही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण दर जहां ढाई फीसद दर्ज की गई केरल में यह 12.35 फीसद रही। विजयन ने सरकार का किया बचाव कोरोना संक्रमण से निपटने में नाकामी के विपक्ष के आरोपों पर मुख्यमंत्री पी. विजयन ने कहा कि विरोधी दल हमेशा खामियां तलाशते रहते हैं। अपना बचाव करते हुए विजयन ने कहा कि दूसरे राज्यों 80 फीसद तक आबादी संक्रमित हो चुकी है, जबकि केरल में यह आंकड़ा 49 फीसद है। पूर्वोत्तर को छोड़कर शेष राज्यों में स्थिति नियंत्रण मेंकेरल के बाद पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं, खासकर मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में। इसके अलावा बाकी के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थिति लगभग नियंत्रण में हैं। मामले तेजी से घट नहीं रहे हैं तो बढ़ भी नहीं रहे हैं।
कोरोना की स्थिति
नए मामले – 44,230
कुल मामले – 3,15,72,344
सक्रिय मामले – 4,05,155
मौतें – (24 घंटे में) 555
कुल मौतें – 4,23,217
ठीक होने की दर – 97.38 फीसद
मृत्यु दर – 1.34 फीसद
पाजिटिविटी दर – 2.44 फीसद
सा. पाजिटिविटी दर – 2.43 फीसद
जांचें (गुरुवार) – 18,16,277
कुल जांचें (गुरुवार) – 46,46,50,723
देश में कोरोना की स्थिति कोरोना/वैक्सीन मीटर
24 घंटे में नए मामले – 44,230
कुल सक्रिय मामले – 4,05,15524
24 घंटे में टीकाकरण – 51.83 लाख
कुल टीकाकरण – 45.60 करोड़