दोस्त की सूचना पर वेटर के बहनोई पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मूलरूप से महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र के पुरा गांव निवासी किसान नेकराम यादव का 22 वर्षीय बड़ा बेटा सोनल यादव मंदाकिनी होटल में वेटर का काम करता था।
कानपुर, कानपुर के फीलखाना थाना क्षेत्र में खेरेपति मंदिर के पास स्थित मंदाकिनी होटल के वेटर ने शनिवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले वेटर ने अपने दोस्त से वीडियो कॉल पर बात की थी। दोस्त की सूचना पर वेटर के बहनोई पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मूलरूप से महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र के पुरा गांव निवासी किसान नेकराम यादव का 22 वर्षीय बड़ा बेटा सोनल यादव मंदाकिनी होटल में वेटर का काम करता था।
वह होटल की तीसरी मंजिल स्थित कमरे में रहता था। बहनोई विवेक यादव ने बताया कि शनिवार तड़के करीब चार बजे सोनल ने गांव निवासी अपने एक दोस्त को वीडियो कॉल करके बताया कि उसका झगड़ा हो गया था। वह होटल की तीसरी मंजिल स्थित कमरे में रहता था। बहनोई विवेक यादव ने बताया कि शनिवार तड़के करीब चार बजे सोनल ने गांव निवासी अपने एक दोस्त को वीडियो कॉल करके बताया कि उसका झगड़ा हो गया थाइससे वह काफी आहत है और फांसी लगाने जा रहा है।
दोस्त ने तुरंत विवेक को जानकारी दी। इसके बाद विवेक तुरंत होटल पहुंचे। स्टाफ को जानकारी देने के बाद उनके साथ विवेक के कमरे पर आए और धक्का देकर दरवाजा खोला तो अंदर सोनल का शव रस्सी के सहारे पंखे के कुंडे से लटका देखा। सूचना पर फीलखाना थाने की फोर्स पहुंची और फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई। थाना प्रभारी सतीशचंद्र साहू ने बताया कि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के स्वजन की ओर से तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।