नवरात्रि में ही नहीं बल्कि कई त्यौहार भोजपुरी लोकगीत के बिना पूरे नहीं होतेl ऐसे में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर को ध्यान में रखकर भोजपुरी के लोकप्रिय कलाकार पवन सिंह खेसारी लाल यादव निरहुआ और प्रमोद प्रेमी ने कई एल्बम रिलीज किए हैंl
नई दिल्ली, चैत्र की नवरात्रि शुरू हुए 6 दिन बीत चुके हैं और भक्त माता रानी की भक्ति में पूरी तरह से लीन हो चुके हैंl इसके चलते भोजपुरी भक्ति गीतों की मांग में भी तेजी से वृद्धि हुई हैl इसी बात को ध्यान में रखते हुए भोजपुरी के कई कलाकारों ने भोजपुरी भक्ति गीतों के एल्बम को नवरात्रि के अवसर पर रिलीज किया हैl
2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो चुकी हैl नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की वंदना की जाती हैl इस दौरान चारों ओर माता की स्तुति गान सुनने को मिलते हैंl हम आपके लिए कुछ एल्बम्स की जानकारियां लेकर आए हैंl जिनके जरिए आप अपनी पूजा को और खास बना सकते हैं:
निरहुआ का ‘अब छोड़ा माई आसनवा ना’
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने ‘अब छोड़ा माई आसनवा ना’ को नवरात्रि के दूसरे दिन यानी 3 अप्रैल को रिलीज कियाl इस गाने के साथ साथ निरहुआ के लुक की भी काफी चर्चा हुईl गाने में निरहुआ भक्ति गीत में लीन नजर आएl
पवन सिंह का गाना ‘काली मईया’
पवन सिंह का गाना काली मईया नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए रिलीज किया गया हैl भोजपुरी के दूसरे बड़े स्टार पवन सिंह ने भी काली मैया के नाम से गाना 4 अप्रैल को रिलीज कियाl रिलीज होते ही यह गाना भी सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल हो गयाl इसमें पवन सिंह भी माता रानी की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैंl
प्रमोद प्रेमी का डीजे मिक्स गाना ‘नवरातर भुखल बाड़ू’
प्रमोद प्रेमी ने डीजे मिक्स गाना रिलीज किया हैl प्रमोद प्रेमी ने डीजे मिक्स नया गाना नवरातर भुखल बाड़ू रिलीज किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा हैl
खेसारी लाल यादव का सुना राजा अरहुल ताजा गाना
वहीं खेसारी लाल यादव ने सुना राजा अरहुल ताजा नामक गाना रिलीज किया है कि अभी भक्ति गीत है इतने उनके अलावा रानी चटर्जी की अहम भूमिका है यह गाना कुछ वर्षों पहले रिलीज हुआ था लेकिन अब जमकर वायरल हो रहा है।