विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में 2008 2004 व 1997 बैच के आइपीएस अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान के नामों पर विचार होगा। आइपीएस अधिकारी नवीन अरोड़ा मोहित अग्रवाल डा.जीके गोस्वामी व भजनी राम मीणा के नामों पर आइजी से एडीजी के पद पर पदोन्नति प्रदान किए जाने पर विचार होगा।
लखनऊ, प्रदेश में तैनात 40 से अधिक आइपीएस अधिकारियों को नव वर्ष पर पदोन्नति का तोहफा मिलेगा। विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की 27 दिसंबर को प्रस्तावित बैठक में पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों के नामों पर मुहर लगेगी। पदोन्नति के बाद प्रदेश में बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों के तबादलों की तैयारी है। विधानसभा चुनाव से पहले जाेन से लेकर जिला स्तर तक कई पुलिस अधिकारियों के तबादलों की तैयारी है।
विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में 2008, 2004 व 1997 बैच के आइपीएस अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान के नामों पर विचार होगा। 1997 बैच के आइपीएस अधिकारी नवीन अरोड़ा, मोहित अग्रवाल, डा.जीके गोस्वामी व भजनी राम मीणा के नामों पर आइजी से एडीजी के पद पर पदोन्नति प्रदान किए जाने पर विचार होगा। वहीं 2004 बैच के तीन आइपीएस अधिकारियों को डीअाइजी से आइजी के पद पर पदोन्नति मिल सकती है। इनमें डीआइजी डा.प्रितिंदर सिंह, लव कुमार व चंद्र प्रकाश द्वितीय के नामों पर विचार होगा। इसके अलावा 2008 बैच के लगभग 20 अधिकारियों को एसपी से डीअाइजी के पद पर प्रोन्नति मिल सकती है और लगभग 14 आइपीएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किए जाने पर विचार होगा। सुलतानपुर, आगरा, वाराणसी देहात, देवरिया व सीतापुर समेत छह जिलों में तैनात एसपी पदोन्नति पाकर जल्द डीअाइजी बन जाएंगे। पदोन्नति के बाद पुलिस महकमे में तबादलों का सिलसिला शुरू होगा।
16 आइएएस अधिकारी पा सकेंगे सीडीओ के पद पर तैनाती : भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के 2018 बैच के उप्र काडर के 16 अफसरों को सीनियर टाइम स्केल देने के लिए बुधवार को मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक हुई। सीनियर टाइम स्केल मिलने पर इन अधिकारियों का ग्रेड वेतन 5400 से बढ़कर 6600 रुपये हो जाएगा। अभी यह अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत हैं। सीनियर टाइम स्केल मिलने पर इनकी तैनाती मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के पद पर हो सकेगी। जिन 16 आइएएस अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल देने के बारे में डीपीसी हुई, उनमें अनुभव सिंह, ऋषिराज, संदीप भागिया, गौरव कुमार, सुधीर कुमार, सीलम साई तेजा, विक्रमादित्य सिंह मलिक, संजीव कुमार मौर्य, प्रेम प्रकाश मीणा, नंद किशोर कलाल, पूर्ण बोरा, जयेंद्र कुमार, संजय कुमार मीणा, कुलदीप मीणा, जग प्रवेश और सौरभ गंगवार शामिल हैं।