नवाज शरीफ ने पाकिस्तान सरकार पर साधा निशाना, कहा- पंजाब उपचुनावों में PML-N की हार की वजह कठिन फैसले

पंजाब केे उपचुनावों में इमरान खान की पार्टी को बेहतरीन जीत हासिल हुई है। लेकिन नवाज शरीफ की पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के लिए नवाज शरीफ ने देश की सरकार को जिम्मेवार बताया है।

 

इस्लामाबाद, एजेंसी।  पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ( Pakistan Tehreek-e-Insafs (PTI) को बड़ी जीत हासिल हुई वहीं पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज  (Pakistan Muslim League-Nawaz, PML-N ) को शिकस्त मिली जिसके लिए पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ( Nawaz Sharif ) ने सरकार को जिम्मेवार बताया है। उन्होंने कहा कि वे जनता के विचार का सम्मान करते हैं।

नवाज शरीफ ने कहा, ‘PML-N को खुले दिन से नतीजा स्वीकार करना चाहिए।’ जियो न्यूज के अनुसार नवाज शरीफ ने PML-N की आगे की रणनीति को लेकर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ( Shehbaz Sharif) व पंजाब के मुख्यमंत्री हमजा के साथ चर्चा की। साथ ही पार्टी नेताओं को PML-N की आपात बैठक बुलाने को कहा। इससे पहले PML-N की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने ट्वीट कर कहा कि हार को खुले दिल से स्वीकार करना चाहिए। मरियम ने ट्वीट में  लिखा, ‘PML-N को उपचुनावों के नतीजे स्वीकार करने चाहिए और जनता के फैसले के साथ होना चाहिए।’

उन्होंने यह भी लिखा कि जीत और हार राजनीति का हिस्सा है इसलिए पार्टी को अपनी कमजोरियों का पता लगाकर उसे बेहतर बनाने की कोशिश करनी चाहिए।

22 जुलाई को होगा मुख्यमंत्री पद का चुनाव, चौधरी परवेज इलाही हैं प्रबल दावेदार

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अब 22 जुलाई को पंजाब के मुख्यमंत्री पद का चुनाव होगा। इसमें पीटीआइ-पीएमएलक्यू के संयुक्त उम्मीदवार चौधरी परवेज इलाही का मुख्यमंत्री पद पर चुना जाना लगभग तय है। इससे पहले कोर्ट ने पीएम शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज के पंजाब के मुख्यमंत्री पद के चुनाव को रद कर दिया था। अनधिकारिक चुनाव परिणाम के अनुसार, 20 सीटों पर हुए उपचुनाव में पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) पार्टी को 16, जबकि पीएम शहबाज की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) को मात्र तीन व एक सीट पर निर्दलीय की जीत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *