लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस-वे पर खड़े कंटेनर में पीछे से घुस गई स्कार्पियो। घायल पिता व दोनों बेटों को यूपीडा कर्मियों ने रेस्क्यू कर इलाज के लिए पहुंचाया लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल डाक्टरों ने किया मृतक घोषित।
आवाज़ –ए–लखनऊ ~ महेन्द्र कुमार
हसनगंज उन्नाव – गाजियाबाद से विहार जाते समय पिता व उनके दो बेटों की तेज रफ्तार कार लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस-वे पर खड़े कंटेनर में पीछे से घुस गई। घायल पिता व दोनों बेटों को यूपीडा कर्मियों ने रेस्क्यू कर लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल भेजा। जहां तीनों की मौत हो गई। बिहार के गया जिला निवासी संजय सिंह गाजियाबाद में व्यवसाय करते थे। शनिवार रात वह अपने बेटे गौरव (32) व सौरभ (30) के साथ गया जाने के लिए कार से निकले थे।
रविवार सुबह करीब सात बजे उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मटरिया गांव के पास अचानक कार चला रहे गौरव को झपकी आ गई और तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि कंटेनर आगे खिसक गया। इसमें कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे लोग उसी में फंसे रहे। यूपीडा कर्मियों ने पुलिस की मदद से उन्हें बाहर निकाला। सांसें चलती देख उन्हें लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया। जहां तीनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी। हसनगंज कोतवाल ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू किया, हालत गंभीर देख उन्हें लखनऊ भेजा गया जहां उनकी मौतहुई है।