सामान्य शिक्षक से लेकर चंद्रयान की उड़ान तक आधी आबादी की भागीदारी है महिलाओं को प्रमाणपत्र एवं उपकरण प्रदान किये एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत उन्होंने लाभार्थियों को टूल किट प्रदान किये उन्होंने पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रुचि त्रिवेदी को खेलकिट प्रदान की कार्यक्रम में माo मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर 541 करोड़ रुपये लागत की 217 परियोजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण किया – योगी आदित्यनाथ।
आवाज –ए–लखनऊ ~ हरदोई – मिशन शक्ति फेज-4 के अंतर्गत मुख्यमंत्री का आगमन जनपद की नारी शक्ति के मध्य उधरनपुर शाहाबाद में हुआ हेलीपैड पर उतरने के पश्चात माननीय मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया बाल सेवा पुष्टाहार विभाग के स्टॉल के अंदर उन्होंने 3 बच्चों को अन्नप्राशन एवं 3 महिलाओं की गोदभराई करायी प्रदर्शनी स्थल पर उन्होंने दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल एवं अन्य दिव्यांग उपकरण प्रदान किये एफपीओ से जुड़ी चार महिला किसानों को उन्होंने ट्रैक्टर की चाभी प्रदान की माननीय मुख्यमंत्री ने मंच पर विभिन्न योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं को प्रमाणपत्र एवं उपकरण प्रदान किये एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत उन्होंने लाभार्थियों को टूल किट प्रदान किये उन्होंने पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रुचि त्रिवेदी को खेलकिट प्रदान की कार्यक्रम में माo मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर 541 करोड़ रुपये लागत की 217 परियोजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण किया।
अपने संबोधन में माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने के बाद नारी शक्ति का सम्मान बढ़ा है और प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति को देश के एजेंडा का हिस्सा बनाया उनके स्वाभिमान व स्वावलंबन से जुड़ी योजनाएं चलाई हर घर शौचालय की व्यवस्था की गयी निर्धनों को आवास, मुफ्त विद्युत कनेक्शन दिए एक सामान्य शिक्षक से लेकर चंद्रयान की उड़ान तक आधी आबादी की भागीदारी है। परिसीमन के उपरांत नारी शक्ति वंदन अधिनियम से महिलाओं को हिस्सेदारी मिलेगी आने वाले समय मे बचे हुए निर्धन परिवारों को आवास मिलेगा प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना से सभी को जमीन का मालिकाना रिकॉर्ड प्राप्त होगा पीएम स्वानिधि योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 14 लाख लोग लाभान्वित हो चुके हैं जिसमे से ज्यादातर महिला लाभार्थी हैं उन्होने कहा कि शोषण मुक्त भारत का सपना साकार हो रहा है और पिछले 6 वर्षों में उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला कार्मिकों की संख्या 10 हजार से बढ़कर 40 हजार हो गयी है तथा खेलो इंडिया प्रोग्राम में विश्व स्तरीय खेलों में पदकों की संख्या बढ़ी है उन्होंने महिला खिलाड़ी पारुल चौधरी का उल्लेख भी किया उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे प्रत्येक क्षेत्र में बेटियों की संख्या बढ़ाने के लिए कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना की धनराशि 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दी गयी है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अब 3 लाख से अधिक महिलाओं की शादी हो चुकी है निराश्रित महिला पेंशन पेंशन योजना में 29 लाख महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। उन्होंने आयुष्मान योजना, हर घर नल योजना व अन्य विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रत्येक योजना से बड़ी संख्या में प्रदेशवासी लाभान्वित हुए हैं इस अवसर पर मा0 सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर एवं मा0 उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने भी जनसभा को सम्बोधित करते हुए भारत एवं प्रदेश सरकार की उपलधियों के बारे में बताया। कार्यकम्र में मा0 मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध नितिन अग्रवाल, सांसद जय प्रकाश रावत, अशोक रावत, अशोक बाजपेई, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, मा0 विधायक अलका अर्कवंशी, रामपाल वर्मा, श्याम प्रकाश, माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, प्रभाष कुमार, आशीष कुमार सिंह आशू, अशोक अग्रवाल, अवनीश सिंह, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्टेªट प्रशान्त तिवारी तथा जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित सभी उप जिलाधिकारी, जिलास्तरीय अधिकारी तथा भारी संख्या में लाभार्थी आदि उपस्थित रहें।