ऐसे में याद आती है पूर्व नगर विकास मंत्री स्व०लाल जी टंडन की जो लखनऊ की हर गली, कूचे को लेकर चिंतित रहते थे शायद वर्तमान नगर विकास मंत्री जी को पता नहीं है जनता अब बहुत जागरूक हैं।
लखनऊ ; “अनिल मेहता” उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री तथा विद्युत मंत्री जी को जनता की परेशानी से कुछ लेना, देना नही है। लखनऊ नगर विकास का कार्य भी कछुए की गति से चल रहा है बिजली का हाल तो पूछना ही नही है। नगर विकास मंत्री/विद्युत मंत्री जी को आप ट्वीट करिये, अवगत करवाइये मंत्री जी बिल्कुल मौन धारण किए रहते हैं। लखनऊ की सड़कें अपनी बदहाली पर रो रही हैं। विद्युत की बदहाली का हाल तो पूछना ही नहीं है।
अगर बात करें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की तो हर गली, कूचे के सड़कों की हालत गंभीर है। ऐसे में याद आती है पूर्व नगर विकास मंत्री स्व०लाल जी टंडन की जो लखनऊ की हर गली, कूचे को लेकर चिंतित रहते थे शायद वर्तमान नगर विकास मंत्री जी को पता नहीं है जनता अब बहुत जागरूक हैं। चुनाव में सारा हिसाब -किताब चुकता कर लेगी, बेहतर होगा नगर विकास मंत्री जी अपनी आरामतलबी छोड़ कर जनता के कार्यों में जुटें।